एकता कपूर के शो नागिन 5 का नया प्रोमो रिलीज हो गया है. इस बार हिना खान नागिन बनी हैं. वे नागवंश की सबसे पावरफुल आदि नागिन का रोल निभा रही हैं. हिना खान के साथ शो में धीरज धूपर और मोहित मल्होत्रा लीड रोल में हैं. पिछले हफ्ते शो का पहला एपिसोड ऑनएयर हुआ था. अब नए प्रोमो ने शो की कहानी से पर्दा उठाया है.
होगा नाग-नागिन-चील के बीच युद्ध
कलर्स ने ट्विटर पर नागिन 5 का नया प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आ गई है युद्ध की घड़ी, आमने सामने होंगे नाग, नागिन और चील. आने वाले एपिसोड में हिना खान चीलों को मंदिर में आने की अनुमति देंगी. इसके बाद चील बने मोहित मल्होत्रा शिव मंदिर पर हमला करने का प्लान बनाएंगे. मोहित का मकसद नागिन और नागमणि को जीतना है. इसके बाद होगा युद्ध. देखना होगा कि इस चाहत की लड़ाई में किसकी जीत होगी.
SC ने पिता की प्रॉपर्टी में बेटी को बताया समान हकदार, फरहान अख्तर ने जाहिर की खुशी
Aa gayi hai yudh ki ghadi, aamne samne honge Naag, Naagin aur Cheel.
— COLORS (@ColorsTV) August 12, 2020
Dekhiye #Naagin5 mein, 15th and 16th August raat 8 baje, sirf #Colors par. Anytime on @Voot.
eyehinakhan @mohitmalhotra9 @DheerajDhoopar pic.twitter.com/ZXywIjlEnf
ये प्रोमो धमाकेदार है. पहले ही शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. सभी फैंस लाल टेकड़ी मंदिर का राज जानना चाहते हैं. जिसे अब शो में हिना खान बता रही हैं. वे अपनी कहानी निया शर्मा को सुना रही हैं. हिना खान का आदि नागिन अवतार फैंस को पसंद आ रहा है. नागिन के अवतार में हिना खान इंप्रेसिव लग रही हैं.
सुशांत केस पर बने अश्लील भोजपुरी गाने, नाराज गायक बोले एक्शन लेना जरूरी
रिपोर्ट्स हैं कि हिना खान, धीरज धूपर और मोहित मल्होत्रा ने अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर ली है. इसी के साथ शो से तीनों का ट्रैक खत्म हो जाएगा. सोशल मीडिया पर हिना के आखिरी दिन के शूट की फोटो वायरल हो रही है. अब शो की कहानी सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा, मोहित मल्होत्रा, मोहित सहगल, अंजुम फेख, पराग त्यागी के साथ शुरू होगी. सुरभि चंदना ने अपना प्रोमो भी शूट कर लिया है. फैंस ये जानकर निराश हैं कि हिना का नागिन 5 में कैमियो रोल था.