scorecardresearch
 

नागिन 5: ऐसा होगा धीरज धूपर-मोहित मल्होत्रा का लुक, मोशन पोस्टर रिलीज

नागिन 5 कलर्स चैनल पर 9 अगस्त से टेलीकास्ट होगा. शो हर शनिवार और रविवार को 8 बजे ऑनएयर होगा. मालूम हो, हिना खान को सबसे पावरफुल नागिन बताया गया है. रिपोर्ट्स हैं कि हिना खान का किरदार छोटा होगा.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

हिना खान सुपरनैचुरल शो नागिन 5 को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. शो को लेकर काफी बज है. हिना खान का शो से नागिन लुक रिवील कर दिया जा चुका है. अब धीरज धूपर और मोहित मल्होत्रा का भी लुक सामने आ गया है. मेकर्स ने एक मोशन पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें हिना, धीरज और मोहित तीनों नजर आ रहे हैं. दोनों ही एक्टर अपने लुक में काफी इंप्रेसिव नजर आ रहे हैं.

धीरज धूपर को तो पहचान पाना भी मुश्किल है. लंबे बाल, दाढ़ी-मूंछ, सांवला रंग, चेहरे पर कट का निशान और गुस्से से भरी आंखे, पूरे लुक में धीरज काफी इंप्रेसिव लग रहे हैं. वहीं मोहित मल्होत्रा का लुक भी काफी अलग है. वो मरून कलर का एक आउटफिट पहने दिख रहे हैं, जिस पर मोतियों की हेवी माला पहनी हुई है.

Advertisement

कब ऑनएयर होगा शो?

नागिन 5 कलर्स चैनल पर 9 अगस्त से टेलीकास्ट होगा. शो हर शनिवार और रविवार को 8 बजे ऑनएयर होगा. कलर्स ने इंस्टा पर ये टीजर शेयर करते हुए लिखा- बीते हुए कल की गाथा को फिर जीने के लिए, आ रही है इच्छाधारी नागिन.

View this post on Instagram

#Naagin5, 9th August se, Sat-Sun raat 8 baje, sirf @colorstv par. @ektarkapoor @shobha9168 @chloejferns #BalajiTelefilms

A post shared by Balaji Telefilms (@balajitelefilmslimited) on

मुंबई की बार‍िश देख खुश हुए अमिताभ बच्चन, लिखा- 'कुछ तो इनकी भी चाहत होगी'

बिहार पुलिस के हलफनामे में आरोप- सुशांत को दवाओं की ओवरडोज देती थी रिया

मालूम हो, हिना खान को सबसे पावरफुल नागिन बताया गया है. रिपोर्ट्स हैं कि हिना खान का किरदार छोटा होगा. बाद में उनके रोल को सुरभि चंदना आगे बढाएंगी. हिना के बाद वे शो की लीड हीरोइन होंगी. हिना खान से पहले मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, निया शर्मा नागिन का रोल निभा चुकी हैं. ये एकता कपूर की हिट फ्रेंचाइजी है. नागिन 4, 8 अगस्त को खत्म होगा. नागिन 4 में निया शर्मा और रश्मि देसाई लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement