scorecardresearch
 

TV एक्टर की कार पर ग‍िरी ब‍िजली, मुंबई की बार‍िश में ऐसे बची जान

मुंबई में हो रही बार‍िश से पूरा शहर बेहाल है. कई बॉलीवुड स्टार्स का शेड्यूल बार‍िश की वजह से प्रभावित हुआ है. स‍ितारों ने सोशल मीड‍िया पर बार‍िश की वजह से फंस जाने की खबरें शेयर की हैं.

Advertisement
X
नमिश तनेजा
नमिश तनेजा

मुंबई में हो रही बार‍िश से पूरा शहर इन द‍िनों बेहाल है. कई बॉलीवुड सितारों का शेड्यूल बार‍िश की वजह से प्रभावित हुआ है. स‍ितारों ने सोशल मीड‍िया पर अपनी दिक्कतों की जानकारी भी दी है. इस बीच टीवी एक्टर नमिश तनेजा ने हैरान करने वाली घटना को साझा किया. एक्टर ने बताया कि बार‍िश की वजह से मैं ज‍िंदा बच गया, इस बात का शुक्रगुजार हूं.

नमिश तनेजा ने स्पॉटबाय को द‍िए इंटरव्यू में बताया कि मैं अपने पर‍िवार के साथ कार से घर लौट रहा था. तभी तेज आवाज सुनाई दी. यूं लगा जैसे कोई चीज कार पर ग‍िरी है. तभी आस-पास मौजूद लोगों की आवाज सुनाई दी, वो बोल रहे थे- ब‍िजली ग‍िरी, ब‍िजली ग‍िरी.

नमिश तनेजा ने बताया, लोगों की आवाज सुनकर हमें ये अंदाजा हुआ कि कार पर ब‍िजली ग‍िरी है. हमने अपने हाथ बांध ल‍िए और किसी मैटल‍िक चीज को नहीं छुआ. हम तब बाहर न‍िकले, जब तक ये नहीं लगा कि हम अब सुरक्षि‍त हैं. मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि मेरी जान बच गई.  

Advertisement

बता दें नमिश तनेजा इन द‍िनों सोनी टीवी के शो मैं मायके चली जाउंगी में नजर आ रहे हैं. समर के किरदार में नमिश तनेजा को फैंस ने सराहा है.

मुंबई की बार‍िश से कई स्टार्स के फंसने की खबरें हाल ही में आई हैं. अक्षय कुमार अपने पर‍िवार के साथ लंदन रवाना होने वाले थे. लेकिन बार‍िश की वजह से फ्लाइट को कैंस‍ल करना पड़ा और अक्षय एयरपोर्ट से वापस लौट आए. रकुलप्रीत ने भी एयरपोर्ट पर फंसे रहने की सूचना सोशल मीड‍िया पर दी थी.

Advertisement
Advertisement