scorecardresearch
 

Ekta Kapoor पर भड़के Mukesh Khanna, बोले 'सास-बहू सीरियल ने टीवी को किया बर्बाद'

सास बहू सीरियल बनाने के लिये मुकेश खन्ना ने एकता कपूर को खरी-खोटी सुनाई है. अपने व्लॉग में इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने चंद साल पहले एक बात कही थी. सास भी कभी बहू थी ने टीवी का सत्यनाश कर दिया है. सास बहू के बीच कहीं खो गया है हमारा टीवी. दुखद, लेकिन ये सच है.'

Advertisement
X
एकता कपूर, मुकेश खन्ना
एकता कपूर, मुकेश खन्ना

एक वो भी दौर था जब टेलीविजन पर 'शक्तिमान', 'रामायण' और 'महाभारत' जैसे शोज आया करते थे. इसके बाद एक वक्त आया जब टीवी पर सास-बहू सीरियल का जलवा दिखा. सास-बहू सीरियल के दौर में 'शक्तिमान', 'रामायण' और 'महाभारत' जैसे कहीं गुम से हो गये. समय-समय पर लोग सास-बहू शोज को लेकर अपनी राय रखते रहे हैं. वहीं अब एक्टर मुकेश खन्ना ने भी इन शोज को लेकर एकता कपूर पर गुस्सा जाहिर किया है. 

मुकेश खन्ना ने कसा तंज
टेलीविजन के सुपरहीरो 'शक्तिमान' का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिये जाने जाते हैं. मुकेश खन्ना जब भी किसी टॉपिक पर बात करते हैं, बेधड़क होकर करते हैं. हाल ही में 'शक्तिमान' ने टीवी के सास-बहू सीरियल पर बात की. एक्टर का कहना है कि 'सैटेलाइट टीवी का सैचुरेशन पॉइंट आ गया है. सब एक दूसरे को कॉपी कर रहे हैं. बिंदिया, झुमके, साड़ी, लहंगे, सास बहू, ननंद, भाभी बेटियों का साम्राज्य चल रहा है चैनल पर. हर सीरियल में ज्यादा वैम्प वाले एक्सप्रेशन लेकर घूमते हैं.' 

मुकेश खन्ना आगे बात करते हुए कहते हैं, 'मैंने चंद साल पहले एक बात कही थी. सास भी कभी बहू थी ने टीवी का सत्यनाश कर दिया है. एक मशहूर एक्टर ने अभी कहा कि सास बहू के बीच कहीं खो गया है हमारा टीवी. दुखद, लेकिन ये सच है. कुछ नया सोचने की आवश्यकता है.' मुकेश खन्ना कहते हैं कि उन्होंने एक्टर पंकज बेरी का स्टेटमेंट पढ़ा था, जिसमें उन्होंने कहा कि सास-बहू में टीवी इंडस्ट्री कहीं गुम है. उन्होंने आगे कहा, 'ये बात पढ़कर मुझे अच्छा लग रहा है. क्योंकि मैंने ये बात आज से 6 साल पहले कही थी.' 

Advertisement

एकता कपूर पर कसा तंज
अपने यूट्यूब व्लॉग में मुकेश खन्ना, एकता कपूर के शोज पर बात करते हुए कहते हैं, 'एकता कपूर तुमने सास-बहू बनाकर टीवी का सत्यानाश कर दिया.' एक्टर का कहना है कि सास भी कभी बहू थी सीरियल से टीवी की दुनिया का गोल्डन पीरियड खत्म हो गया है. वो कहते हैं कि 'जहां रामायण, महाभारत, चंद्रकांता और जासूसी वाले शोज बने उसे सैटेलाइट टीवी ने खत्म कर दिया. इसमें सबसे बड़ा हथियार बना सास-बहू एंगल.' मुकेश कहते हैं कि 20 साल से सास-बहू शोज टीवी पर रूल कर रहे हैं. 

मुकेश अपने व्लॉग में टीवी शोज के प्रति काफी गुस्सा जाहिर करते दिखे. खासकर एकता कपूर पर, क्योंकि उन्हें लगता है कि एकता के शोज की वजह से टीवी पर आने वाले बेहतरीन शोज की पॉपुलैरिटी कम हुई. मुकेश खन्ना को तो जो कहना था कह दिया. अब दर्शक डिसाइड करेंगे कि वो क्या देखना चाहते हैं और क्या नहीं. 

 

Advertisement
Advertisement