scorecardresearch
 

मुकेश खन्ना सीएफएसआई के नए अध्यक्ष

'शक्तिमान' के रूप में मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना 'चिल्ड्रन्स फिल्म सोसायटी ऑफ इंडिया' (CFSI) के नए अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं.

Advertisement
X
Mukesh Khanna
Mukesh Khanna

'शक्तिमान' के रूप में मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना चिल्ड्रन्स फिल्म सोसायटी ऑफ इंडिया (CFSI ) के नए अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं.

मुकेश ने अभिनेता-फिल्म निर्देशक अमोल गुप्ते की जगह ली है. अमोल 2012 में सीएफएसआई के अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे. उन्होंने जून 2014 में इस्तीफा दे दिया था. CFSI के सीईओ श्रवण कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए आईएएनएस को बताया, 'अमोल गुप्ते ने कुछ समय पहले अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. अब मुकेश खन्ना को सीएफएसआई के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.'

मुकेश ने 1990 के दशक में सुपरहीरो टीवी सीरियल 'शक्तिमान' में शक्तिमान की भूमिका निभाई थी. उन्हें 'महाभारत ' में भीष्म की भूमिका के लिए भी विशेष रूप से याद किया जाता है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement