scorecardresearch
 

MTV लव स्कूल फेम Jagnoor Aneja का दिल का दौरा पड़ने से निधन, मिस्र में ली आखिरी सांस

MTV लव स्कूल फेम जगनूर अनेजा का निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगनूर अनेजा मिस्र घूमने गए हुए थे. बुधवार को जगनूर ने इंस्टाग्राम पर अपने सैर सपाटे का वीडियो भी शेयर किया था. सोशल मीडिया पर जगनूर अपने मिस्र ट्रिप की फोटो लगातार साझा कर रहे थे. 

Advertisement
X
Jagnoor Aneja
Jagnoor Aneja
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जगनूर अनेजा का निधन, हैरान हुए फैंस
  • एमटीवी के लव स्कूल में दिखे थे जगनूर
  • मिस्र घूमने गए थे जगनूर अनेजा

टीवी वर्ल्ड से एक बुरी खबर सामने आई है. सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ शुक्ला के बाद एक और एक्टर का कम उम्र में निधन हो गया है. MTV लव स्कूल फेम जगनूर अनेजा का दिल का दौरा पड़ने की वजह से मिस्र में निधन हो गया. 

Advertisement

जगनूर अनेजा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगनूर अनेजा मिस्र घूमने गए हुए थे. बुधवार को जगनूर ने इंस्टाग्राम पर अपने सैर सपाटे का वीडियो भी शेयर किया था. सोशल मीडिया पर जगनूर अपने मिस्र ट्रिप की फोटो लगातार साझा कर रहे थे. उन्होंने रील वीडियो शेयर किया था जिसमें वे मिस्र के खूबसूरत लोकेशन और पिरामिडों को दिखाते हुए नजर आए थे. वीडियो और तस्वीरों में जगनूर अनेजा पूरी तरह से फिट नजर आ रहे थे. 

Pornography Case: Gehna Vashisth ने खुद को बताया निर्दोष, बोलीं- मुझे फंसाया गया, सबको एक्सपोज करूंगी
 

पिरामिडों संग पोज देते हुए अपने रील वीडियो पर जगनूर ने कैप्शन लिखा था- एक सपना सच हुआ जब मैं गीजा के महान पिरामिडों को देखा. मेरी बकेट लिस्ट में एक विश पूरी हुई. किसी मालूम था कि जगनूर की ये आखिरी ट्रिप होगी. उनके बाकी के सपने हमेशा के लिए अधूरे रह जाएंगे. जगनूर से निधन की खबर जानकर फैंस, उनके परिवारवाले और सेलेब्स शोक में हैं. किसी को जगनूर के निधन पर यकीन नहीं हो रहा है. 

Advertisement

जगनूर ने एमटीवी लव स्कूल के पहले और दूसरे सीजन में हिस्सा लिया था. जगनूर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मोनिका संग रिश्तों को सुलझाने के लिए शो में पार्टिसिपेट किया था. लेकिन उनकी बात नहीं बन सकी और दोनों का ब्रेकअप हो गया था. शो की एक और कंटेस्टेट ने जगनूर के सेक्सुअल ओरिएंटेशन पर सवाल खड़े किए थे और उन्हें गे बताया था. 

Exclusive: मेरी कोई रचना सौ फीसदी मौलिक नहीं...राष्ट्रवादी होने की सज़ा दी जा रही है : मनोज मुंतशिर
 

फैंस के बीच सिद्धार्थ शुक्ला की मौत का गम अभी कम भी नहीं हुआ था कि ये एक और बुरी खबर उन्हें सुनने को मिली. सिद्धार्थ का 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. वहीं सुशांत ने 2020 में महज 34 साल की उम्र में आत्महत्या की.

 

Advertisement
Advertisement