टीवी की 'नागिन' मौनी रॉय अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं. 27 जनवरी को मौनी रॉय दुल्हन बनने वाली हैं. वे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग शादी करेंगी. गोवा में मौनी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. मेहंदी और हल्दी फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
अपने दूल्हे संग मौनी ने किया डांस
मौनी रॉय का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग डांस कर रही हैं. सात जन्मों के बंधन में बधंने से पहले कपल का ये डांस वीडियो फैंस को रिलेशनशिप वाइब्स दे रहा है. यैलो लहंगे और बैकलेस चोली में ग्लैमरस लग रहीं मौनी रॉय सॉन्ग 'मेहंदी है रचने वाली' पर बॉयफ्रेंड संग थिरक रही हैं. थोड़ा सा डांस कर सूरज साइड में खड़े हो जाते हैं लेकिन हमारी ब्राइड टू बी मौनी का डांस जारी रहता है. सभी जानते हैं मौनी डांस की कितनी शौकीन हैं.
प्री-वेडिंग सेरेमनी में स्टनिंग लगीं मौनी
प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में मौनी और सूरज परफेक्ट कपल लगे. दोनों की जोड़ी जच रही है. मेहंदी फंक्शन के लिए सूरज ने व्हाइट कुर्ता पायजामे के साथ फ्लोरल नेहरू जैकेट कैरी की. वहीं मौनी यैलो लंहगा, बैकलेस ब्लाउज, मांग-टीका में स्टनिंग लगीं. मौनी ने अपने मेहंदी लुक को हैवी ज्वैलरी के साथ टीमअप किया. मौनी ने हल्दी सेरेमनी के लिए व्हाइट लहंगा चुना. इसके साथ मौनी ने व्हाइट कलर की फ्लॉवर ज्वैलरी कैरी की.
मौनी की शादी में उनके खास दोस्त और को-स्टार रहे अर्जुन बिजलानी भी मौजूद हैं. अर्जुन ने मानो मौनी की शादी में महफिल सजा दी. उनके कई डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अर्जुन के अलावा मंदिरा बेदी भी मौनी की शादी में पहुंची हैं. दोनों अच्छी दोस्त हैं. फैंस को 27 जनवरी का इंतजार है जब मौनी को वे दुल्हन के गेटअप में देख पाएंगे.