scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 में शमिता शेट्टी की एंट्री पर मूस जट्टाना ने उठाए सवाल, एक्ट्रेस के फैंस ने कर दिया ट्रोल

मूस ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किए हैं. मूस ने कहा- "पहले तो मुझपर ये इल्जाम लगाए जा रहे थे कि मैं कामचोर हूं, मैं अस्वस्छ हूं. अब मुझपर ये भी इल्जाम लगाए जा रहे हैं  कि मैं इमैच्योर हूं. मैं जेलस हूं गवार हूं, सब कुछ मैं ही हूं. मैं बुरी हूं आप और आपकी शमिता शेट्टी अच्छी है."

Advertisement
X
मूस जट्टाना और शमिता शेट्टी
मूस जट्टाना और शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 में शामिल हो रहीं शमिता शेट्टी
  • शमिता की शो में एंट्री पर मूस ने उठाए सवाल
  • मूस जट्टाना हो गईं ट्रोल

बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद से ही मूस जट्टाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. मूस जट्टाना अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने वीडियो और फोटोज शेयर कर फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. लेकिन अब मूस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शमिता शेट्टी की बिग बॉस 15 में एंट्री पर सवाल उठाए हैं, जिसके बाद शमिता के फैंस ने मूस को जमकर ट्रोल किया. 

शमिता की बीबी 15 में एट्री पर मूस का तंज

मूस जट्टाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें शमिता शेट्टी की बिग बॉस 15 में एंट्री पर तंज किया गया था. ट्वीट में लिखा था- "सूत्रों ने कंफर्म किया है कि शमिता शेट्टी को बिग बॉस सीजन 16 और 17 के लिए भी चुना गया है. लेकिन अगर फिर भी वो जीत नहीं पाईं तो हम उन्हें सीजन 18 में भी देखने की उम्मीद कर सकते हैं."

शमिता शेट्टी पर निशाना साधने पर एक्ट्रेस के फैंस ने मूस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने मूस को शमिता से जेलस बताया तो किसी ने इमैच्योर. 

Bigg Boss 15 Promo: बिग बॉस के जंगल में दिखे ये 4 नए कंटेस्टेंट्स, शो में एंट्री हुई कंफर्म 

Advertisement
मूस जट्टाना इंस्टाग्राम स्टोरी

डॉटर्स डे पर हिना खान ने पिता को डेडिकेट किया अपना अवॉर्ड, लिखा इमोशनल नोट 

मूस ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
मूस ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किए हैं. मूस ने कहा- "पहले तो मुझपर ये इल्जाम लगाए जा रहे थे कि मैं कामचोर हूं, मैं अस्वस्छ हूं. अब मुझपर ये भी इल्जाम लगाए जा रहे हैं  कि मैं इमैच्योर हूं. मैं जेलस हूं गवार हूं, सब कुछ मैं ही हूं. मैं बुरी हूं आप और आपकी शमिता शेट्टी अच्छी है."

मूस आगे कहती हैं- "उसके साथ मैं रहीं हूं तुम लोग तो रहे भी नहीं. मैंने उसके बारे में कुछ गलत नहीं कहा, जोक लेना भी सीखो.  मैं सिर्फ लाफ्टर और पॉजिटिव वाइब्स फैला रही हूं."

 

बता दें कि शमिता शेट्टी सबसे पहले बिग बॉस सीजन 3 में शामिल हुई थीं, लेकिन वे पर्सनल कारणों की वजह से शो से बीच में ही बाहर आ गई थीं. बिग बॉस ओटीटी में उन्हें दूसरी बार देखा गया और अब बिग बॉस 15 में शमिता तीसरी बार हिस्सा ले रही हैं. इसी बात को लेकर मूस ने शमिता पर  तंज किया था. बिग बॉस ओटीटी की बात करें तो शो में शमिता और मूस की कभी भी बॉन्डिंग नहीं हो पाई. दोनों हमेशा एक दूसरे के खिलाफ ही नजर आई थीं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement