scorecardresearch
 

मिर्जापुर-2 में शामिल हुए ये नए किरदार, जानिए तीसरे सीजन में क्या होगी कहानी?

नए सीजन में कहानी और क्लाइमैक्स के अलावा भी काफी कुछ नया है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीजन में कौन से नए किरदार शामिल हुए हैं और उन्हें किन कलाकारों ने निभाया है.

Advertisement
X
मिर्जापुर में विजय शर्मा
मिर्जापुर में विजय शर्मा

मिर्जापुर का दूसरा सीजन 22 अक्टूबर की शाम को ही अमेजन प्राइम पर आ गया था. पहला सीजन जिस मोड़ पर खत्म हुआ था उसने दर्शकों के दिलों में नए सीजन के लिए गजब का एक्साइटमेंट पैदा कर दिया था. नए सीजन में कहानी और क्लाइमैक्स के अलावा भी काफी कुछ नया है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीजन में कौन से नए किरदार शामिल हुए हैं और उन्हें किन कलाकारों ने निभाया है.

रॉबिन उर्फ राधेश्याम
मिर्जापुर सीजन 2 में जब गुड्डू अपनी बहन डिंपी को लखनऊ छोड़ने जाते हैं तो उनकी मुलाकात होती है रॉबिन यानि राधेश्याम से. इस किरदार को निभाया है प्रियांशु पेन्युली ने. रॉबिन ब्लैक का पैसा व्हाइट करने और पैसे को गलत ढंग से इनवेस्ट करने का काम करते हैं. वो एक जिंदादिल किरदार हैं जो गुड्डू की बहन डिंपी पर अपना दिल हार बैठे हैं. उनका किरदार सीरीज में काफी नया फील देता है.

दद्दा त्यागी और भारत त्यागी
पिछले सीजन में जहां पूरा मामला जौनपुर और मिर्जापुर के बीच था वहीं इस सीजन में बिहार का भी एक गैंग शामिल किया गया है. ये गैंग है दद्दा त्यागी का जो अवैध बंदूकें और शराब की सप्लाई का काम करता है. दद्दा त्यागी का किरदार लिलिपुट फारुकी ने निभाया है और उनके जुड़वा बेटों के किरदार में हैं विजय शर्मा. ये तीनों ही किरदार सीरीज में नए हैं और कहानी को नए उतार चढ़ाव देते हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

पावर और सम्मान सबको चाहिए।क़ालीन भैया।🙏🏾

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi) on

देखें: आजतक LIVE TV

इसके अलावा पिछले सीजन में जहां शरद शुक्ला (अंजुम शर्मा) थोड़ी सी देर के लिए ही नजर आए थे वहीं इस सीजन में उनका किरदार काफी व्यापक रखा गया है. यहां तक कि पूरी सीरीज के सिवा क्लाइमैक्स में भी उनका अहम रोल है. इससे अलावा सीएम सूर्यप्रताप यादव और उनकी बेटी माधुरी यादव का किरदार भी नया है. माधुरी का किरदार ईशा तलवार ने निभाया है जो कि तीसरे सीजन में भी जाएगा.

सीरीज के अगले सीजन में दर्शकों को एक बार फिर से मिर्जापुर की गद्दी की लड़ाई देखने को मिलेगा लेकिन इस बार चुनौती देने वाले किरदार नए हैं. एक तरफ होंगे रतिशंकर शुक्ला के बेटे जो कालीन भईया से हाथ मिला चुके हैं और दूसरी तरफ होंगे खुद गुड्डू पंडित.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy moments

A post shared by Liliput Faruqui (@liliputfaruqui) on

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement