एक ओर, जहां महामारी का खतरा अब भी मंडरा रहा है, वहीं जी टीवी अपने नए रियलिटी शो, जी कॉमेडी शो के जरिए अपने दर्शकों का तनाव दूर करने का प्रयास कर रहा है. इस शो ने देश के हर परिवार को भारत के टॉप कॉमेडियन्स के साथ हंसने, खिलखिलाने और अपनी परेशानी भूल जाने का मौका दिया, वहीं इस वीकेंड रैप सेंसेशन बादशाह स्पेशल गेस्ट के रूप में अपने चटपटे कमेंट्स और कुछ दिलचस्प खुलासों के साथ हमारा खूब मनोरंजन करेंगे. जहां बादशाह का कूल अंदाज और जबरदस्त सिंगिंग स्किल्स दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा छाएंगे, वहीं सभी 10 कॉमेडियन्स 'टीम हंसाएंगे' बनकर सामने आएंगे और सबको लोटपोट कर देंगे.
मीका सिंह की हाजिरजवाबी से सभी इंप्रेस
इस दौरान सभी कॉमेडियन्स के मजेदार एक्ट्स और मीका सिंह की हाजिरजवाबी सबको खूब गुदगुदाएगी. दरअसल हाल ही में इस एक्ट के दौरान सिद्धार्थ ने राखी सावंत का रोल निभाया और अपनी जादुई परफॉर्मेंस से सभी को चौंका दिया. मीका इस परफॉर्मेंस पर बेहद उत्साहित नजर आए और उन्होंने राखी के साथ अपने रिश्ते के बारे में एक दिलचस्प बात बताई. सभी को चौंकाते हुए इस सिंगर ने राखी को अपनी बेस्ट फ्रेंड बताया और कहा कि राखी को उनसे बेहतर कोई नहीं जानता. सभी जानते हैं कि राखी और मीका पहले कंट्रोवर्सी में रह चुके हैं.''
Pornography case: अपने बयान में शिल्पा शेट्टी ने क्या कहा? जानें 10 बड़ी बातें
राखी सावंत पर मीका ने कही ये बात
मीका सिंह ने बताया- मैं सिद्धार्थ सागर और उनके एक्ट्स का बड़ा फैन हूं. हालांकि आज वो बिल्कुल अलग जोन में थे और उन्होंने वाकई एक बेहतरीन एक्ट किया. वो मेरी बेस्ट फ्रेंड राखी सावंत का रोल निभा रहे थे और उन्होंने इसे बखूबी निभाया. उन्होंने जिस तरह की एनर्जी दिखाई और जिस तरह की बारीकियां पकड़ीं, वो कमाल की थी! मुझे कहना पड़ेगा कि आपने पूरे एक्ट के दौरान जिस लहजे का इस्तेमाल किया, वो एकदम परफेक्ट था. राखी सावंत को मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता है तो मैं कह सकता हूं कि आपने उसकी मिमिक्री बहुत बढ़िया की है.
नेहा कक्कड़ ने व्हाइट विग पहन कराया फोटोशूट, ट्रोल्स बोले- सस्ती कार्डी बी
जहां मीका सिंह के मजेदार खुलासे और बादशाह की जोरदार म्यूजिकल परफॉर्मेंस आपको मंत्रमुग्ध कर देगी, वहीं आप इस वीकेंड के एपिसोड के दौरान जी कॉमेडी शो के कलाकारों के कॉमिक एक्ट्स भी बिल्कुल मिस नहीं कर सकते. तो दिल खोलकर हंसने और अपना तनाव दूर भगाने के लिए तैयार हो जाइए! जी कॉमेडी शो का प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे जी टीवी पर होता है.