scorecardresearch
 

मंदाना करीमी के देवर की हुई शादी, इस एक्ट्रेस के साथ लिए सात फेरे

टीवी एक्टर गौतम गुप्ता और एक्ट्रेस स्मृति खन्ना 23 नवंबर को सात फेरों के बंधन में बंध गए. इस मौके पर गौतम की भाभी बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट को न्योता नहीं दिया गया.

Advertisement
X
एक्टर गौतम गुप्ता और स्मृति खन्ना
एक्टर गौतम गुप्ता और स्मृति खन्ना

शादी के इस सीजन में टीवी का एक और कपल सात फेरों के बंधन में बंध गया. टीवी एक्टर गौतम गुप्ता और एक्ट्रेस स्मृति खन्ना 23 नवंबर को सात फेरों के बंधन में बंध गए. इस मौके पर गौतम की भाभी बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट को न्योता नहीं दिया गया.

गौतम गुप्ता के एक फ्रेंड ने अपने इंस्टा अकाउंट पर न्यूलीवेड कपल की फोटो शेयर की.

Dost ki shadi @mistergautam @smriti_khanna 👰🏻👨‍⚖️

A post shared by Mukesh Chhabra CSA (@castingchhabra) on

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से रचाई शादी

Yeh dost bhi gaya 🙄🙄 ho gayi @mistergautam

A post shared by Mukesh Chhabra CSA (@castingchhabra) on

होने वाली देवरानी से जलती हैं मंदाना, तभी ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisement

बता दें कि कुछ दिन पहले ही स्मृति खन्ना ने अपना मेकओवर कराया था. आजतक की सास, बहू और बेटियां की टीम के साथ स्मृति ने अपनी शादी के लहंगे से लेकर हल्दी-मेहंदी की रस्मों के लिए भी जमकर शॉपिंग की थी. इतना ही नहीं स्मृति की महेंदी की रस्म में भी सास, बहू और बेटियां की टीम उन्हें बधाई देने पहुंची.

कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि गौतम की भाभी 'बिग बॉस सीजन 9' की कंटेस्टेंट रही मंदाना करीमी ने जनवरी में ही अपने गौतम के भाई गौरव गुप्ता से शादी की थी और सात महीने के अंदर ही तलाक की नौबत आ गई. अपने पति और उनकी फैमिली पर मंदाना ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. लेकिन बाद में आई खबरों के मुताबिक मंदाना ने ये केस वापस ले लिया था.

Advertisement
Advertisement