'बिग बॉस' के सीजन 10 में स्वामी ओम की हरकतें हर रोज घटिया होती जा रही हैं. हाल में कैप्टेंसी टास्क के दौरान ने एक कटोरे में जमा किए गए अपने पेशाब को बानी और रोहन मेहरा पर फेंक दिया था. इस बात के बाद ही बिग बॉस ने स्वामी को घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया है लेकिन घरवाले बानी और रोहन के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
बिग बॉस 10: इस घिनौनी हरकत के बाद स्वामी ओम को बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता
फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि आज के एपिसोड में बिग बॉस क्या कदम उठाएंगे और किस तरह बानी और रोहन को इंसाफ मिलेगा.
'बिग बॉस' के ट्विटर हैंडल में एक ट्वीट के जरिए आज के एपिसोड के बारे में ये थोड़ी सी जानकारी दी गई.
.@lopa9999 seeks justice for @rohan4747 & @bani_j after #OmSwami's derogatory act! Tune in to #BB10 to see how justice is served! pic.twitter.com/0dNhsiKEaE
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 5, 2017