कंगना रनौत के शो लॉकअप में सारा खान बतौर कैदी नजर आईं. सारा इस गेम में काफी एक्टिव भी थीं लेकिन उनके एक्स हस्बैंड अली मर्चेंट की एंट्री ने उनकी प्लानिंग खराब कर दी. अब सारा शो से एविक्ट हो चुकी हैं.
अपने एविक्शन पर सारा कहती हैं कि मेरे एविक्शन की वजह अंदर की बात है, जो किसी भी कंटेस्टेंट को पता नहीं होती है. मैं भी थोड़ा सा इनएक्टिव हो गई थी. दरअसल अंदर जो माहौल बन गया था, वो मेरे फेवर में नहीं था. जाहिर सी बात है, उसकी एंट्री ने मेरा दिमाग खराब कर दिया था. मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहती हूं.
Rajamouli ने Alia Bhatt को दिया धोखा? एक्ट्रेस ने डिलीट किए RRR से जुड़े पोस्ट, किया अनफॉलो!
तो क्या इतनी जल्दी हार मान ली? सवाल पर सारा कहती हैं, नहीं, ऐसा नहीं है. मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हूं और चाहती हूं बाकि लोग भी इससे आगे निकले. यहां बात हार मानने वाली है ही नहीं. यह तो ऐसा है कि आप अपने आसपास कोई गंदगी नहीं चाहते. वो निगेटिव एनर्जी मुझे अफेक्ट कर रही थी. मैं जिस हिस्से को भूलकर आगे बढ़ गई हूं, लेकिन 12 साल बाद वो ही चीज आपके सामने आने लगे, तो ऐसे में आप नीचा न दिखाते हुए उसे इग्नोर करने की कोशिश करते हैं. लेकिन सामने वाला आकर बार-बार आपको परेशान करता है, तो आप उस लेवल पर गिर नहीं सकते हैं न. बेहतर यही होगा कि आप उससे निकल जाएं. 12 साल पहले हुई उस कॉन्ट्रोवर्सी को मैं आज भी झेलती हूं. अब मैं इस पर बात कर इसे हवा नहीं देना चाहती.
बिग बॉस में शादी के डिसीजन पर मलाल के सवाल पर सारा कहती हैं, मुझे कोई गिल्ट नहीं है. मैंने अपनी गलतियों से सीखा है. मैंने वही किया, जो उस समय के लिए मुझे परफेक्ट लगा था. जो गलतियां हुई हैं, वो जीवन का हिस्सा थीं और रहेंगी.
शो के दौरान जर्नी के एक्स्पीरियंस पर सारा कहती हैं, यहां बहुत मजा आया. मेरी जर्नी बहुत अच्छी रही है. मैं वहां बने दोस्तों को मिस करूंगी. मैं कंगना को बहुत पसंद करती हूं. वो बहुत बेहतरीन बोलती हैं. उनकी खासियत यही है कि जो इंसान जैसा होता है, कंगना उसे वैसा ही ट्रीट करती हैं. मुझे उनके साथ इस शो से जुड़कर बहुत मजा आया.