टीवी एक्टर अमर उपाध्याय ने पॉपलुर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अपने किरदार मिहिर से दर्शकों के बीच पहचान बनाई. उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल जीता. घर-घर में अपना नाम बनाया. अपने टैलेंट और स्किल्स के दम पर उन्हें एकता कपूर के सीरियल में दमदार रोल मिला था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीरियल में मिहिर का किरदार निभाने के लिए अमर पहली पसंद नहीं थे. एक इंटरव्यू में अमर ने बताया था कि जो शख्स इस रोल के लिए फाइनल हुआ था, उसने लास्ट मोमेंट पर बैक आउट कर दिया था, जिसके कारण उन्हें यह रोल मिला.
अमर ने बताई वजह
अमर उपाध्याय ने बताया, "मिहिर का रोल उन्हें शूटिंग शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही ऑफर हुआ." उन्हें नहीं यकीन हो पा रहा था कि इस रोल के लिए उन्हें अप्रोच किया जा रहा है. ऑफर के बारे में सुनकर एक्टर तुरंत सेट पर पहुंच गए थे. स्पॉटबॉय संग बातचीत में अमर ने कहा, "शो में एक शख्स मिहिर का किरदार निभाने को लेकर फाइनल था. उन्होंने एक दिन की शूटिंग भी कर ली थी. बाद में पता नहीं चीजें साथ नहीं बैठ पाईं, जिसके कारण उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. मेकर्स ने मुझे फोन किया, साथ ही कुछ और एक्टर्स को अप्रोच किया गया. मैं वहां पहुंचा और अपना स्क्रीन टेस्ट दिया."
अमर आगे कहते हैं कि सीरियल की शूटिंग शुरू हो चुकी थी और वह मिहिर के किरदार के लिए किसी ऐसे को ढूंढ रहे थे जो तुरंत शूटिंग शुरू कर सके. मैंने स्क्रीन टेस्ट दिया और उसे शोभा जी और एकता जी को भेजा गया. दोनों को ही मेरा टेस्ट पसंद आया और उन्होंने कहा कि यही हमारा मिहिर होगा. मैंने भी इस रोल के लिए तुरंत हां कर दी. उन्होंने उसी दिन से शूटिंग शुरू करने के लिए मुझे कहा. मैं तैयार हो गया.
अस्पताल में एडमिट हैं अमर उपाध्याय, पैर की सर्जरी के चलते हुए एडमिट
बता दें कि अमर उपाध्याय केवल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के अलावा 'कसौटी जिंदगी की', 'कुसुम', 'विरासत', 'चांद के पार चलो' और 'साथ निभाना साथिया' समेत कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं.