scorecardresearch
 

जब क्योंकि सास... में स्मृति ईरानी को देख डायरेक्टर ने कहा- फ्लॉप होगा शो

शो में स्मृति ने तुलसी का किरदार निभाया था. तुलसी के किरदार में स्मृति पूरी तरह बस गई थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो की शुरुआत में डायरेक्टर को स्मृति की एक्टिंग पसंद नहीं आई थी और उन्हें लगता था कि शो फ्लॉप होगा. लेकिन शो ने जो इतिहास रचा वो तो जग जाहिर है.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 23 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. स्मृति ईरानी ने राजनीति में कदम रखने से पहले एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया. उनका शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी सुपरहिट डेली सोप्स में से एक रहा. सीरियल लंबे समय तक चला और लोगों के दिलों पर राज किया.

डायरेक्टर को क्यों लगता था शो फ्लॉप होगा?

शो में स्मृति ने तुलसी का किरदार निभाया था. तुलसी के किरदार में स्मृति पूरी तरह बस गई थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो की शुरुआत में डायरेक्टर को स्मृति की एक्टिंग पसंद नहीं आई थी और उन्हें लगता था कि शो फ्लॉप होगा. लेकिन शो ने जो इतिहास रचा वो तो जग जाहिर है.  

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 20 साल पूरे होने पर स्मृति ईरानी ने एक पोस्ट लिखी थी. इसमें उन्होंने शो का एक सीन भी शेयर किया था. स्मृति ने बताया था कि कैसे डायरेक्टर ने उन्हें शो के लिए मिसफिट बताया था. स्मृति ने लिखा था, '20 साल पहले ये सुधा आंटी के साथ शायद मेरे पहले कुछ सीन्स में से एक था. मैं अपनी लाइन्स जल्दी जल्दी बोल रही थी और नर्वस थी क्योंकि उस दिन एकता कपूर को हमारे शो के डायरेक्टर ने शूटिंग पर बुलाया था. डायरेक्टर ने एकता से कहा था ये शो एकदम फ्लॉप होगा क्योंकि जिस लड़की को तुलसी के रोल के लिए रखा गया है, उसमें दम नहीं है.'

Advertisement

'जब एकता ने मुझसे पूछा तो मैंने उन्हें कहा कि क्या मैं अपने हिसाब से किरदार को प्ले कर सकती हूं? ना कि वो जो मुझे बोला जा रहा है? मैंने उन्हें वादा किया कि मैं हर इंसान की मदद लूंगी अगर मुझे लगा कि मैं अपना काम ठीक से नहीं कर पाई तो. एकता ने कहा ठीक है और बाकी इतिहास गवाह है.'

 

Advertisement
Advertisement