
टीवी एक्टर कुशाल टंडन इस समय उदयपुर में हैं. वह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रिप की फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. परिवार के साथ इन्होंने उदयपुर में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए इन्होंने कई पोस्ट की हैं. हाल ही में कुशाल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक म्यूजिकल परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया.
इसमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का गाना बजता सुनाई दे रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अंकिता लोखंडे को टैग किया है और कहा है कि यह गाना उनके एंजल फ्रेंड सुशांत की ओर से उनके लिए है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बांसुरी पर कई गानों की धुन निकाल रहा है. गाना ‘कौन तुझे’ वह बजाता है जो सुशांत की फिल्म ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ का है. वीडियो शेयर करते हुए कुशाल ने लिखा, “अंकिता लोखंडे, यह तुम्हारे लिए हमारे एंजल फ्रेंड की ओर से.” अंकिता ने भी कुशाल की यह पोस्ट री-शेयर की है.

चर्चा में रहा अंकिता और सुशांत का रिलेशन
मालूम हो कि अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने करीब छह साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद साल 2016 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. हाल ही में बॉलीवुड बबल संग इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने सुशांत से जुड़े कई खुलासे किए. साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह लोग उन्हें सुशांत को छोड़ने को लेकर ब्लेम करते आ रहे हैं.
सुशांत को लेकर अंकिता ने कही यह बात
अंकिता ने कहा, “सुशांत और मैंने जब रास्ते अलग किए तो मैं खामोश रही. मैं वह इंसान नहीं जो अपने पर्सनल रिलेशनशिप की जानकारी दे या उस पर बात भी करें. मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रही हूं. सुशांत अपने फैसले को लेकर क्लियर था. वह अपने करियर में आगे बढ़ना चाहता था, उसने करियर चुना और आगे बढ़ा.”