एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने फैन्स को खुशखबरी देते हुए बताया है कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं. टीवी स्टार और उनके पति संदीप सेजवाल पेरेंट्स बनने वाले हैं. साल 2017 में दोनों ने शादी रचाई थी. साल 2022 में दोनों ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. हालांकि, एक्ट्रेस का कहना है कि वह साल 2020 में मां बनने की प्लानिंग कर रही थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण यह कदम न उठा सकीं. इसके अलावा साल 2019 में एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके चलते भी बेबी प्लानिंग में डिले हुआ.
पूजा ने कही यह बात
दूसरे लॉकडाउन के बाद कपल ने पेरेंट्स बनने की प्लानिंग की थी. एक्ट्रेस का कहना है कि वह और देरी नहीं करना चाहती थीं. ई-टाइम्स संग बातचीत में पूजा ने कहा, "संदीप और मैं साल 2020 में कंसीव करना चाहते थे, लेकिन साल 2019 में जब मेरा एक्सीडेंट हुआ तो हमने होल्ड कर दिया. जब दूसरा लॉकडाउन लगा तो मुझे अहसास हुआ कि ये तो चलता ही रहेगा." बता दें कि पूजा का एक्सीडेंट रियलिटी शो 'नच बलिए' में हुआ था.
टीवी शो की शूटिंग के दौरान पूजा को पता चला था कि वह प्रेग्नेंट हैं. इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा था. करीब दोपहर 4 बजे मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं. मैंने संदीप से कहा कि वह मुझे लेने के लिए आएं. मैं फोन पर उन्हें कुछ भी नहीं बताना चाहती थी. जब उन्हें पता चला तो वह खुशी से झूम उठे. हम दोनों ही एक बेटी चाहते हैं, जिसमें मैं तैयार कर सकूं और स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहना सकूं. पूजा ने प्रेग्नेंसी की खबर ब्लड टेस्ट के बाद कन्फर्म की.
एक नहीं अपनी इन चार मॉम्स को कुमकुम भाग्य फेम पूजा बनर्जी ने किया विश, दिया खास संदेश
पूजा का यह दूसरा ट्रायमिस्टर चल रहा है. शुरुआती दिनों में उन्हें सुबह में घबराहट होना और जी मिचलाने की समस्या हुई थी. कुछ ही महीनो में पूजा शो को क्विट करने की भी प्लानिंग कर रही हैं, लेकिन शो के मेकर्स पूजा को सीरियल में चाहते हैं. उन्होंने एक्ट्रेस से गुजारिश की है कि वह डिलीवरी के बाद कुछ समय में शो में वापसी करें. पूरे क्रू को पता है कि पूजा प्रेग्नेंट हैं और वे उनका ख्याल रख रहे हैं.