scorecardresearch
 

Kumkum Bhagya एक्ट्रेस Ruchi Savarn ने बेटे को दिया जन्म, पापा बने Ankit Mohan ने दी खुशखबरी

शुभकामनाएं. रुचि सवर्ण और अंकित मोहन की जिन्दगी में अब एक नन्हा मेहमान आ चुका. अपने बेटे होने की खुशी में अंकित ने इंस्टास्टोरी डाल अपने फैंस के साथ खुशी जाहिर की है.

Advertisement
X
Kumkum Bhagya एक्ट्रेस Ruchi Savarn ने बेटे को दिया जन्म, पापा बने Ankit Mohan ने दी खुशखबरी
Kumkum Bhagya एक्ट्रेस Ruchi Savarn ने बेटे को दिया जन्म, पापा बने Ankit Mohan ने दी खुशखबरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रुचि ने दिया बेटे को जन्म
  • अंकित ने किया सबका शुक्रिया

टीवी ऐक्ट्रेस रुचि सवर्ण और अंकित मोहन को बधाई. एक्टर अंकित ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर बेटे होने की खुशी जाहिर की है. शादी के 6 साल बाद रुचि ने लड़के को जन्म दिया है, खुशी से झूम उठे अंकित ने खबर सुनते ही अपने इंस्टा पर स्टोरी डाली और लिखा वेलकम होम बेबी साथ ही सबको शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद किया. 

पोस्ट करते हुए अंकित ने लिखा आप सभी का प्यार पाने के लिए परिवार में एक और सदस्य आ चुका है.लव लव लव रुचि सवर्ण. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अंकित मोहन ने बताया कि रुचि सवर्ण और बेबी दोनों ठीक हैं और जल्द ही घर आएंगे. उन्होंने पहली बार पिता बनने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा वह रुचि के साथ ऑपरेशन थियेटर में गए क्योंकि वह उनको अकेला नहीं छोड़ना चाहते थे. साथ ही अपने बच्चे के जन्म को पूरा देखा जो कि उनके लिए बहुत खास है.

अंकित मोहन

ससुर शाम कौशल संग फिल्मों में काम कर चुकी हैं Katrina Kaif, क्या आपको मालूम है? 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ankit Mohan (@ankittmohan)

यह लम्हा मां बाप दोनों के लिए बहुत खास होता हैं ऐसा ही रुचि और अंकित के साथ है. इमोशनल होकर अंकित ने कहा अपने बच्चे को पैदा होते देखना बहुत खास है. मुझे बच्चे के लिए दूध पिलाने से लेकर सफाई करने से सुलाने तक का काम करते हुए देख अस्पताल के लोग शॉक्ड थे. में अपने बच्चे से बात कर रहा था, उसके मेरा बॉन्ड भी बन गया है, आगे जाके में उसी के साथ जिम करने वाला हूं.

Advertisement

कैसी होगी Katrina Kaif की वेडिंग ड्रेस? इन एक्ट्रेस ने पेस्टल कलर्स को चुना 

घर आजा परदेसी की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हुुआ और 2015 में शादी के बंधन में बंधे. रुचि ने अपने सफर की शुरुआत सोनी टीवी चैनल के शो 'प्यार का बंधन' से साल 2009 में की थी. डेब्यू शो में उन्होंने राधा का सपोर्टिंग रोल प्ले किया. इस शो के बाद उन्होंने 'तेरे लिए', 'घर आजा परदेसी', 'तमन्ना' जैसे टीवी शो में काम किया है. 

 

Advertisement
Advertisement