कोरोनावायरस के कारण कई शोज को भारी नुकसान देखना पड़ा है. कई तो ऑफ एयर हो गए हैं. शूटिंग लगभग ठप है. इसमें से एक 'द कपिल शर्मा शो' भी है. फरवरी के महीने में इस शो को ऑफ एयर होना पड़ा था. कई पर्सनल समस्याओं और टीआरपी के चलते यह शो बंद हुआ था. अब खबरें आ रही हैं कि यह शो जल्द ही वापसी करेगा. हालांकि, शो की कास्ट ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह शो के कमबैक करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जल्द सभी के स्वस्थ होने का वेट भी.
कृष्णा ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने जैकी श्रॉफ का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसमें अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं. कृष्णा ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हम सभी पागल हो रहे हैं. सभी को मिस कर रहे हैं. शो में होने वाली मस्ती को मिस कर रहे हैं. इंतजार नहीं कर पा रहा हूं सभी के जल्द स्वस्थ होने का और शो की वापसी का भी. भगवान दुनिया को हील करें और हम सभी को एंटरटेन करने के लिए फिर से वापसी करें."
केवल कृष्णा अभिषेक ही नहीं अर्चना पूरन सिंह भी कुछ पुराने वीडियोज पोस्ट कर रही हैं. शूटिंग के दौरान होने वाली मस्ती के वीडियोज से साफ जाहिर हो रहा है कि अर्चना भी शो को काफी मिस कर रही हैं. मार्च के महीने में शो के प्रोड्यूसर्स ने एक पोस्ट में कहा था कि वह नए राइटर्स और एक्टर्स को ढूंढ रहे हैं.
लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, देखें फोटोज
खबरों की मानें तो शो आने वाले समय में जल्द ही वापसी करेगा. हालांकि, टीम की ओर से किसी ने भी इस पर कन्फर्मेशन नहीं दी है. शो में कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और अर्चना पूरन सिंह नजर आते हैं. सभी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं. आजकल कपिल शर्मा के इस शो के पुराने एपिसोड्स टेलिकास्ट किए जा रहे हैं, जिससे फैन्स का एंटरटेनमेंट किया जा सके.