scorecardresearch
 

'बिग बॉस' के घर शामिल नहीं होंगी किम कर्दाशियां

टीवी रियलिटी स्टार किम कर्दाशियां की भारत यात्रा वीजा संबंधी दिक्कतों की वजह से रद्द हो गई है. सूत्रों के मुत‍ाबिक, वीजा संबंधी कुछ दिक्कतों की वजह से किम भारत नहीं आ पाएंगी.

Advertisement
X
Kim Kardashian
Kim Kardashian

टीवी रियलिटी स्टार किम कर्दाशियां की भारत यात्रा वीजा संबंधी दिक्कतों की वजह से रद्द हो गई है. सूत्रों के मुत‍ाबिक, वीजा संबंधी कुछ दिक्कतों की वजह से किम भारत नहीं आ पाएंगी. 34 साल की किम को अपने नए परफ्यूम ब्रांड की प्रमोशन के लिए इंडिया आना था.

वैसे इस अदाकरा का इंडिया ना आने की मुख्‍य वजह का पता नहीं चल पाया है. सूत्रों की माने तो इस यात्रा की मुख्य वजह का पता नहीं चला है, लेकिन सिर्फ इतनी खबर सामने आई है कि‍ वीजा से जुड़ी कोई परेशानी है, जिन्हें वह दूर नहीं कर सकीं और उनका इंडिया विजिट रद्द हो गया.

जिसके चलते 'बिग बॉस' के ऑफिशियल पेज से किम की इस शो में एंट्री की खबरों को भी हटा दिया गया है.

अपने परफ्यूम रेंज को प्रमोट करने के लिए वर्ल्‍ड टुअर पर निकली किम ने हाल ही में 14 नवंबर को ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि वह ऑस्‍ट्रेलिया पहुंच चुकीं हैं और अब अगला पड़ाव इंडिया और फिर दुबई है. इसके अलावा उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में यह भी कहा था कि 'नमस्‍ते इंडिया मैं भारत आ रही हूं...बिग बॉस के घर.'

Advertisement
Advertisement