स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी फैंस के पसंदीदा शोज में से एक है. इसे रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं. शो में टीवी वर्ल्ड के नामी कलाकार खतरों से खेलते हैं. सीजन 11 की इन दिनों केपटाउन में शूटिंग चल रही है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे शो में नजर आएंगे. वे सोशल मीडिया पर सेट से तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इस बीच शो में कंटेस्टेंट्स के एलिमिनेशन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
रोहित शेट्टी के शो में होगा मास एलिमिनेशन!
वैसे तो शो के फॉर्मेट के हिसाब से वीकली एक कंटेस्टेंट एलिमिनेट होता है. लेकिन सीजन 11 में एलिमेनशन में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है. खबरें हैं कि शो में शॉकिंग एलिमिनेशन होने वाला है. जहां 1 नहीं बल्कि 5 कंटेस्टेंट एकसाथ शो से बाहर हो सकते हैं. ये पहली बार ही होगा जब मास एलिमिनेशन देखने को मिलेगा.
पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा का न्यूड फोटोशूट, ग्लैमरस अदा के दीवाने हुए फैंस
अगर 5 कंटेस्टेंट्स शो से बाहर होते हैं तो शो को अपने टॉप 8 कंटेस्टेंट्स मिल जाएंगे. मास एलिमिनेशन देखना वाकई दर्शकों के लिए भी मजेदार रहेगा. सीजन 11 में पहले के मुकाबले और भी खतरनाक स्टंट्स देखने को मिलेंगे. खतरों के खिलाड़ी का 10वां सीजन करिश्मा तन्ना ने जीता था.
Photos: श्वेता ने फ्लॉन्ट किए एब्स तो बेटी पलक ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें
सीजन 11 में अर्जुन बिजलानी, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य. वरुण सूद, दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, अभिनव शुक्ला, विशाल आदित्य सिंह, आस्था गिल, महक चहल, सना मकबूल, सौरभ राज जैन नजर आएंगे. ये सभी कंटेस्टेंट्स अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कैपटाउन से लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.