
खतरों के खिलाड़ी फेम निक्की तंबोली इन दिनों चर्चा में हैं. निक्की को शो में एक और मौका दिया गया. एक बार एलिमिनेट होने के बाद वो फिर शो में नजर आ रही हैं. अब निक्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फैंस से रिक्वेट की है. निक्की ने कहा कि वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करेंगी, इसलिए कोई उन्हें केक-पेस्ट्रीज न भेजे.
क्यों बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करेंगी निक्की?
निक्की तंबोली ने पोस्ट किया- मैं सभी Nikkians, फैंस और फ्रेंड से रिक्वेस्ट करना चाहूंगी कि मुझे मेरे बर्थडे पर और उससे पहले केक्स और पेस्ट्रीज ना भेजें. मैंने डिसाइड किया है कि मैं अपने बर्थडे पर अब से लेकर आने वाले सालों तक केक कट नहीं करूंगी. मैंने हाल ही में अपना भाई खोया है और अगले दिन राखी है. इसलिए मैं उम्मीद करती हूं कि आप सभी मेरे निर्णय की इज्जत करोगे और मेरे भाई के लिए प्रार्थना करोगे. उन लोगों की मदद करिए जिन्हें जरुरत है. थैंक्यू.
स्ट्रैप्लेस टॉप में सुरभि चंदना का स्टनिंग लुक, Maldives vacation से शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें

इस एक्शन पैक्ड फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं शाहरुख खान, डबल रोल में आएंगे नजर
बता दें कि मई 2021 में निक्की तंबोली के भाई का निधन हो गया था. भाई के जाने के बाद से निक्की सोशल मीडिया पर अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं. वो भाई को बहुत याद करती हैं.
वहीं निक्की की बात करें तो उन्हें शो बिग बॉस से जबरदस्त नेम-फेम मिला था. शो में निक्की की मजबूत पर्सनालिटी देखने को मिली थी. निक्की शो की सेकंड रनरअप थीं. अब निक्की शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रही हैं. निक्की एक बार शो से बाहर हो चुकी हैं. निक्की ने पहले हफ्ते ही बाहर का रास्ता देखा. हालांकि, शो के मेकर्स ने निक्की को एक और चांस दिया है.