जिस शो का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे उसकी शुरुआत हो गई है. कोरोना काल में सभी को एंटरटेनमेंट के लिए भी कुछ चाहिए. ऐसे में एडवेंचर से भरा रोहित शेट्टी का पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी अगर ऑन एयर हो जाए तो फैंस को और क्या चाहिए. शो की शुरुआत शनिवार यानी 17 जुलाई के दिन हुई. इस दिन शो के कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन हुआ. इसके बाद 3 अलग-अलग टास्क दिए गए जिसमें से हर एक टास्क को तीन अलग-अलग लोगों ने अटेम्प्ट किया. शो में सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी पूरी क्षमता के साथ टास्क किया मगर दुर्भाग्य से निक्की तंबोली KKK 11 में एविक्ट होने वाली पहली कंटेस्टेंट रहीं. इसके बाद उन्होंने पोस्ट के जरिए फैंस से माफी भी मांगी.
फैंस के नाम निक्की का लेटर
निक्की तंबोली ने पूरी ईमानदारी के साथ अपनी गलती को स्वीकारा और एक लंबा पोस्ट शेयर कर फैंस से माफी भी मांगी. उन्होंने शो के दौरान का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- जितना मुश्किल उस टास्क को परफॉर्म करना था उतना ही मुश्किल इस बात को मेरे लिए लिखना है. मुझे पता है कि मेरे सभी फैंस के लिए ये एक शॉक की तरह था और मैं भी इससे बहुत मायूस हुई थी. मैं सभी को इसके लिए सॉरी कहना चाहूंगी और जिस तरह से रोहित सर ने मुझे मोटिवेट किया उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहूंगी.
मुश्किल था टास्क
मुश्किल टास्क के बारे में बात करते हुए निक्की ने आगे कहा कि- ये मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. हर एक स्टंट के पहले मैं काफी ज्यादा डर और भावनात्मक भार का सामना कर रही थी. मगर ये जर्नी नर्क में सफर करने जैसी थी. मगर मैं इस सफर पर आगे हर चुनौतियों का सामना करती नजर आऊंगी. अपने अलगे सुपर के दौरान आप सभी से जल्द ही रूबरू हूंगी. #nikkitamboli #kkk11 @colorstv @voot
राहुल वैद्य-दिशा परमार की संगीत सेरेमनी, अली गोनी-विंदू दारा सिंह की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस
शो शुरू होने से पहले भाई को खोया
बता दें कि निक्की तंबोली के लिए खतरों के खिलाड़ी का सफर जरा भी आसान नहीं रहा है. इस शो से पहले ही वे बिग बॉस 14 का हिस्सा रहीं और टॉप 3 में जगह बना पाने में कामियाब रहीं. वहीं दूसरी तरफ KKK 11 की शूटिंग से पहले ही निक्की ने अपने भाई जतिन को खो दिया था. एक्ट्रेस ने हिम्मत ना हारते हुए ये जर्नी पूरी की और अब देखने वाली बात होगी कि वे किस तरह से फैंस का एंटरटेनमेंट करती नजर आती हैं.