scorecardresearch
 

KBC 14: कितना मुश्किल था 1 करोड़ का वो सवाल, जिसका कंटेस्टेंट ने दिया गलत जवाब?

KBC पर आयुष गर्ग पहले कंटेस्टेंट बने हैं, जिन्होंने 75 लाख रुपये की धनराशि जीती है. इसी के साथ आयुष धन अमृत द्वार खोलने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं. जब आयुष ने यह धनराशि जीती तो पूरे स्टूडियो में दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी थी. कंपैनियन के तौर पर आईं गर्लफ्रेंड भी बेहद खुश हुईं.

Advertisement
X
कौन बनेगा करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति

कौन बनेगा करोड़पति क्विज शो की पॉपुलैरिटी दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. हर एपिसोड में नए-नए और मजेदार कंटेस्टेंट धनराशि जीतने के लिए दिमाग लगाते दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार को एयर हुए आठवें एपिसोड में दिल्ली के रहने वाले आयुष गर्ग अपनी किस्मत चमकाने पहुंचे. आयुष के साथ शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कई मजेदार बातें कीं. आयुष पहले कंटेस्टेंट बने जो धन अमृत का द्वार खोल पाए. 

आयुष ने जीते 75 लाख
आयुष ने बड़े ही बेहतरीन तरीके से अपनी पारी खेली. उनसे बात करते और सवाल पूछते हुए अमिताभ भी बेहद उत्साहित दिखाई दिए. आयुष केबीसी पर आने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं जो धन अमृत के सवाल को पार कर पाए हैं. इससे पहले श्रुति डागा इस सवाल तक पहुंची थी लेकिन सही जवाब नहीं दे पाई थीं. इस बार 75 लाख के पड़ाव पर ये सवाल पूछा गया था. आयुष के पास कोई लाइफलाइन नहीं थी, फिर भी उन्होंने इसका सही जवाब दिया.  

सवाल: 1974 में जब भारतीय टीम ने सैद्धांतिक रूप से खेलने से इनकार किया, तब किस देश ने बिना मैच खेले, डेविस कप फाइनल्स जीत लिया था? 
ऑप्शन्स: चीन, अफगानिस्तान, इजराइल या साउथ अफ्रीका. 

इस सवाल का सही जवाब था साउथ अफ्रीका. शो पर आयुष गर्ग पहले कंटेस्टेंट बने हैं, जिन्होंने 75 लाख रुपये यानी धन अमृत द्वार की धनराशि जीती है. जब आयुष ने यह धनराशि जीती तो पूरे स्टूडियो में दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी थी. कंपैनियन के तौर पर आईं गर्लफ्रेंड भी बेहद खुश हुईं. वहीं दोस्त की आंखों में आंसू आ गए. जिसके बाद आयुष की बारी आई एक करोड़ के सवाल का जवाब देने की. वो सवाल था...

Advertisement

एक करोड़ का सवाल  
सवाल: वो कौन सा पर्वत था, जिस पर पहली बार किसी व्यक्ति ने 8 हजार मीटर से ऊपर की चोटी की चढ़ाई की थी? 
ऑप्शन: अन्नपूर्णा, ल्होत्से, कंचनजंघा या फिर मकालू. 

सही जवाब: अन्नपूर्णा

आयुष ने इस सवाल का जवाब ल्होत्से दिया था जो कि गलत था. आयुष गर्ग पहले कंटेस्टेंट बने जो इस पड़ाव तक पहुंच पाए. आयुष के पास कोई लाइफलाइन नहीं बची थी, जिसका सहारा वो ले पाते. क्योंकि आयुष 75 लाख का पड़ाव पार कर चुके थे, इसलिए रिस्क लेना उन्हें बेहतर लगा. शो के दौरान आयुष बड़े ही संजीदगी से हर सवाल का जवाब देते नजर आए. उनके और अमिताभ की चटपटी बातों ने दर्शकों का मनोरंजन खूब किया. 

 

Advertisement
Advertisement