scorecardresearch
 

Kaun Banega Crorepati 13: मेहमान का स्वागत कैसे करते हैं अमिताभ? कपिल शर्मा का अंदाज देख नहीं रुकी हंसी

केबीसी के शानदार शुक्रवार एप‍िसोड में इस बार सोनू सूद और कप‍िल शर्मा आ रहे हैं. दोनों ही एक्टर्स दर्शकों के बेहद चहेते हैं. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें कप‍िल और अमिताभ की बातों को सुन कोई भी हंसते हंसते लोटपोट हो जाएगा.

Advertisement
X
कप‍िल शर्मा-अमिताभ बच्चन
कप‍िल शर्मा-अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • KBC में सोनू सूद और कप‍िल शर्मा
  • कप‍िल ने खींची अमिताभ की टांग
  • बोले मेहमानों के सामने भी रखते हैं ऑप्शंस

कौन बनेगा करोड़पति और द कप‍िल शर्मा शो, टीवी के दो सबसे पॉपुलर शो हैं. ऐसे में अगर इन दोनों शो के होस्ट एक जगह मिल जाएं तब सोच‍िए क्या होगा. हंसी के ठहाकों का डबल धमाका. और ऐसा ही केबीसी 13 के शानदार शुक्रवार एप‍िसोड में देखने को मिलेगा. 

शो में पहुंचे सोनू सूद-कप‍िल शर्मा 

केबीसी के शानदार शुक्रवार एप‍िसोड में इस बार सोनू सूद और कप‍िल शर्मा आ रहे हैं. दोनों ही एक्टर्स दर्शकों के बेहद चहेते हैं. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें कप‍िल और अमिताभ की बातों को सुन कोई भी हंसते हंसते लोटपोट हो जाएगा.  

जेल से निकलने के बाद पहली बार Shilpa Shetty संग दिखे Raj Kundra, मंदिर में टेका मत्था

प्रोमो में देख सकते हैं कप‍िल शर्मा कहते हैं- बच्चन साहब के घर में भी कोई मेहमान आता है तो उसके सामने भी वे चार ऑप्शन रख देते हैं. नमस्कार क्या पीएंगे आप- चाय, कॉफी, छाछ या नींबू पानी. जब मेहमान कहता है- मैं चाय ले लूंगा जी, तो बिग बी फिर ऑप्शंस रख देते हैं- लेमन टी, ग्रीन टी, मिल्क टी....इतने सारे ऑप्शंस सुन अगर मेहमान अमिताभ की ओर देखता है तो वे कहते हैं- महाशय मेरी तरफ मत देख‍िए मैं आपकी कोई भी मदद नहीं कर पाउंगा. ऐसे में मेहमान कहते हैं- सर जी मैं क्व‍िट करना चाहता हूं. 

Advertisement

Bigg Boss 15 में शमिता-राकेश की स्पेशल डेट नाइट, एक दूसरे संग डांस करते हुए रोमांटिक हुए 'लव बर्ड्स'

मेहमान के सामने अमिताभ रखते हैं ऑप्शंस 

कप‍िल अमिताभ के केबीसी अंदाज पर खूब चुटकी लेते हैं. वे आगे कहते हैं कि जब मेहमान उनके घर से जाने वाला होता है तब अमिताभ फिर से चार ऑप्शंस रख देते हैं. तो कौन से द्वार से जाना चाहेंगे आप, उत्तर द्वार, दक्ष‍िण द्वार, पूरब द्वार या हर‍िद्वार... उनकी ये मजेदार कॉमेडी सुन अमिताभ और सोनू सूद जोर-जोर से हंसने लगते हैं. खैर, प्रोमो में बस कप‍िल की कॉमेडी की झलक भर है, अभी शो में उनके और भी स्क‍िल्स देखने को मिलेंगे.     

 

Advertisement
Advertisement