scorecardresearch
 

KBC 13: बच्चे के इलाज में लग रहा 16 करोड़ रुपये, बिग बी ने बढ़ाया मदद का हाथ

इस स्पेशल एपिसोड को लेकर पहले से फैंस के बीच हाइप बनी हुई है. इसके कई सारे प्रोमो वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें स्टार्स एक बच्चे की दुर्लब बीमारी को लेकर फिक्रमंद नजर आ रहे हैं और उसके इलाज में योगदान देने की भी बात करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण संग अमिताभ बच्चन
दीपिका पादुकोण संग अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीपिका संग फराह खान ने की शिरकत
  • बिग बी ने बढ़ाया बच्चे की इलाज में मदद का हाथ
  • सोनी ने जारी किया नया प्रोमो वीडियो

कौन बनेगा करोड़पति का तीसरा सीजन चल रहा है. इस मौके पर कई सारे कंटेस्टेंट्स अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सिर्फ कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि स्टार्स भी इस शो का हिस्सा बन रहे हैं और वे अपने गेम से जीती हुई राशि को समाजसेवा के कार्य में लगाते हैं. केबीसी के अपकमिंग फ्राइडे स्पेशल में दीपिका पादुकोण और फराह खान शिरकत करने वाली हैं. इस स्पेशल एपिसोड को लेकर पहले से फैंस के बीच हाइप बनी हुई है. इसके कई सारे प्रोमो वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें स्टार्स एक बच्चे की दुर्लब बीमारी को लेकर फिक्रमंद नजर आ रहे हैं और उसके इलाज में योगदान देने की भी बात करते नजर आ रहे हैं.

जीते हुए रुपयों से दीपिका करेंगी ये काम 

शो के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दीपिका पादुकोण डिप्रेशन से अपनी लड़ाई का जिक्र कर रही हैं और अपने एनजीओ के बारे में भी बिग बी को बता रही हैं. इसी के साथ वे 17 महीने के आयान नाम के एक बच्चे की दुखभरी कहानी सुनाती हैं. बच्चा स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) नाम की एक दुर्लब बीमारी से पीड़ित है जिसका बुरा असर उसके नर्वस सिस्टम पर पड़ा है. वो ठीक से उठ-बैठ नहीं सकता. 

 

16 करोड़ रुपये का है इंजेक्शन

उस लड़के के इलाज में 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरूरत है. फराह खान और दीपिका पादुकोण जीती हुई धनराशि से उस लड़के के इलाज में मदद करना चाहती हैं. ये सुनते ही अमिताभ बच्चन ने भी फैरन मदद का हाथ आगे बढ़ा दिया. बिग बी ने वादा किया कि वे भी लड़के के इलाज में अपना योगदान देंगे. साथ ही बिग बी ने ये बताने से इंकार कर दिया कि वे कितने रुपये अपनी तरफ से डोनेट करेंगे.

Advertisement

करण जौहर की होस्टिंग पर अक्षरा सिंह का तंज, कहा- बिग बॉस मतलब सलमान खान

जब दीपिका ने की अमिताभ से रणवीर की शिकायत

बता दें कि इससे पहले फराह खान और दीपिका पादुकोण ने शुक्रवार स्पेशल के मौके पर शो में शिरकत की और अमिताभ बच्चन संग गेम खेलने के साथ-साथ खूब मस्ती भी की. दीपिका ने तो रणवीर सिंह की शिकायत भी कर डाली. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने रणवीर सिंह को फोन लगाया और उनकी क्लास ली. इससे पहले शानदार शुक्रवार में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली ने शिरकत की थी और समा बांध दिया था.

 

Advertisement
Advertisement