scorecardresearch
 

कंटेस्टेंट के फ्लाइंग किस से परेशान हुए अभिताभ बच्चन, वायरल हो रहा Video

कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में गुरुवार को एक ऐसी कंटेस्‍टेंट आने वाली हैं, जिनका अंदाज देख बिग बी परेशान हो गए.

Advertisement
X
अभिताभ बच्चन और कंटेस्टेंट उर्मिल धतरवाल
अभिताभ बच्चन और कंटेस्टेंट उर्मिल धतरवाल

कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में गुरुवार को एक ऐसी कंटेस्‍टेंट आने वाली हैं, जिनका अंदाज देख बिग बी परेशान हो गए. हरियाणा से आई डॉक्‍टर उर्मिला धतरवाल ने जैसे ही हॉट सीट पर बैठने के लिए अपना नाम सुना, उत्साह से उछल पड़ीं और सभी को ढेरों फ्लाइंग किस दे डाले. बेहद गर्मजोशी के साथ जब उर्मिला अपनी सीट तक पहुंची और उनका ये अंदाज अमिताभ बच्चन देखते ही रह गए.

केबीसी के गुरुवार के एपिसोड में हरियाणा की डॉक्‍टर उर्मिला धतरवाल फास्‍टेस्‍ट फिंगर फर्स्‍ट के सवाल का सही जवाब देकर हॉट सीट तक पहुंचने वाली हैं. उर्मिला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपना नाम सुनकर खुश हो रही हैं और ढेरों फ्लाइंग किस दे रही हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन चुपचाप खड़े हुए देख रहे हैं.

Advertisement

बिग बी ने क्या कहा?

हॉट सीट पर बैठने के बाद अमिताभ बच्चन ने उर्मिला से कहा, 'इतना फ्लाइंग किस तो किसी भी कंटेस्टेंट ने नहीं दिया है.' इतना ही नहीं उर्मिला ने यहां आकर अमि‍ताभ बच्‍चन को कुछ हेल्‍थ टिप्‍स भी देने वाली हैं. वीडियो में अमिताभ, उर्मिला से पूछ रहे हैं, 'ज्‍यादा नमक नहीं खाना चाहिए, ज्‍यादा चीनी भी नहीं खानी चाहिए, तो खाएं क्‍या?' इस पर डॉक्‍टर उर्मील कहती हैं, 'हवा खाएं.'

देखें ये मजेदार वीडियो यहां -

View this post on Instagram

Dr Urmil Dhatarwal's effortlessly cool and carefree attitude amuses and impresses even our host Amitabh Bachchan! Watch #KBC11 at 9 PM @amitabhbachchan

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का ये एपिसोड आज रात सोनी टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित होगा.

Advertisement
Advertisement