कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 की खासियत ये रही है कि हर वो कंटेस्टेंट देखने को मिल रहा है जिसने सेटबैक के बाद कमबैक किया हो. सभी कंटेस्टेंट की अपनी कहानी है, एक संघर्ष है जिसे लेकर वे अपना गेम खेलने आ रहे हैं. ऐसे ही एक कंटेस्टेंट रहे मंगलम कुमार जिन्होंने शानदार गेम दिखाते हुए 50 लाख रुपये अपने नाम किए. मंगलम ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं.
हॉट सीट पर 'दिलीप कुमार' के बेटे
अब मंगलम कुमार का संघर्ष अलग ही तरह का रहा है. वे इस हॉट सीट पर अपने पिता का सपना पूरा करने आए थे. मंगलम के पिता का नाम दिलीप कुमार है जो पिछले 20 साल से कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनने का सपना देख रहे थे. उन्होंने कोशिश कई बार की, लेकिन कभी भी अमिताभ बच्चन संग खेलने का मौका नहीं मिला. अब जो काम वे 20 साल तक नहीं कर पाए, उस सपने को उनके बेटे ने पूरा किया. हॉट सीट पर बैठ सभी सवालों का सही जवाब दे मंगलम हर मौके अपने पिता का नाम रौशन किया.
पिता का 20 साल पुराना सपना
वैसे मंगलम कुमार ने बताया है कि उनके पिता ग्रेटर नोएडा में क्रोकरी की दुकान चलाते हैं, वहीं उनकी बहन के ऊपर भी 15 लाख का कर्ज है. ऐसे में कंटेस्टेंट का सपना सिर्फ इतना ही था कि वे अपने पिता को एक बेहतर जिंदगी दे सके और अपनी बहन को इस कर्ज से मुक्त कर सकें. मगंलम अपने बेहतरीन गेम से उस सपने को पूरा कर लिया है. वे एक करोड़ तो नहीं जीत पाए, लेकिन 50 लाख जरूर अपने नाम किए.
सीजन 12 की चार महिला करोड़पति
सीजन 12 की बात करें तो इस बार केबीसी ने चार महिला करोड़पति दी हैं. सभी ने शानदार गेम दिखाते हुए सीजन 12 को काफी सफल और यादगार बना दिया है. अब बहुत जल्द केबीसी का फिनाले एपिसोड आने वाला है जहां पर अमिताभ बच्चन करगिल वॉर के योद्धाओं संग गेम खेलने वाले हैं और उनके साहस की गाथा पूरे देश के सामने सुनाएंगे.