scorecardresearch
 

Kaun Banega Crorepati 13 हुआ खत्म, अमिताभ की कविता ने किया इमोशनल, तालियों से गूंजा सेट

ढे़र सारी यादें, मस्ती भरे, इमोशनल पलों के बाद कौन बनेगा करोड़पति 13वां सीजन का अंत हो चुका हैं. इसको लेकर सोनी टीवी ने शो के होस्ट बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की कविता कहते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर आपकी भी सारी यादें ताजा हो जाएंगी.

Advertisement
X
Kaun Banega Crorepati 13 हुआ खत्म, Amitabh Bacchan ने इमोशनल होकर कही कविता
Kaun Banega Crorepati 13 हुआ खत्म, Amitabh Bacchan ने इमोशनल होकर कही कविता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी 13 हुआ खत्म
  • अमिताभ की इमोशनल कविता

21 साल से चले आ रहे Kaun Banega Crorepati Show  का 13वां सीजन 4 महीने बाद खत्म हो चुका है.  इस पूरे सीजन में कई सेलेब्रिटी आए और अमिताभ के साथ सवाल-जवाब के सिलसिलों के साथ खूब मस्ती करते दिखाई दिए. सीजन के आखिरी एपिसोड में हरभजन सिंह और इरफान ने भांगड़ा कर स्टेज की रौनक भी बढ़ाई, देखत देखते कब सीजन खत्म हो गया पता ही नहीं चला. 

सोनी टीवी ने किया वीडियो शेयर

सीजन के समापन को लेकर सोनी टीवी द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में कई कंटेस्टेंट की अमिताभ संग तस्वीरें दिखाई गई हैं. साथ ही अमिताभ बच्चन द्वारा कही हुई केबीसी को लेकर एक कविता भी है. कविता पढ़ने के बाद अमिताभ ने इस सीजन का आखिरी गुड नाइट बोलकर सीजन का समापन किया.  

83 के लिये Arjun Kapoor थे पहली पसंद, डायरेक्टर Kabir Khan ने बताया सच

Bigg Boss 15 में हलचल, Tejasswi Prakash बोलीं- मैं मां बनने वाली हूं, Umar Riaz के उड़े होश!

अमिताभ ने कही कविता

एपिसोड के अंत में अमिताभ की इस कविता ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया. सपनो को उड़ने के लिए पंख दे गया, हौसलों को ऊंची उमंग दे गया है मंच जबसे रौशन हुआ. ज़िंदगी को रौशन ज़िंदगी को नए नए रंग दे गया .कविता कहते ही दर्शकों की तालियों से पूरा शो गूंज उठा.  वीडियो के साथ कंटेस्टेंट की कई तस्वीरें दिखाई गई. जिसमें लोगों को खुशी साफ झलक रही है. 

Advertisement

दर्शकों को सीजन 14 का इंतजार

पोस्ट शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा कई सारी यादों को समेटे हुए कई सारी बातों को जानने के बाद ,लेते हैं विदा. केबीसी 13 से और जल्द ही करेंगे मुलाकात एक नए सीजन के साथ. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया. फैंस भी कमेंट बॉक्स में इमोशनल हो रहे हैं. दर्शकों को अब सीजन 14 का इंतजार है.

 

Advertisement
Advertisement