21 साल से चले आ रहे Kaun Banega Crorepati Show का 13वां सीजन 4 महीने बाद खत्म हो चुका है. इस पूरे सीजन में कई सेलेब्रिटी आए और अमिताभ के साथ सवाल-जवाब के सिलसिलों के साथ खूब मस्ती करते दिखाई दिए. सीजन के आखिरी एपिसोड में हरभजन सिंह और इरफान ने भांगड़ा कर स्टेज की रौनक भी बढ़ाई, देखत देखते कब सीजन खत्म हो गया पता ही नहीं चला.
सोनी टीवी ने किया वीडियो शेयर
सीजन के समापन को लेकर सोनी टीवी द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में कई कंटेस्टेंट की अमिताभ संग तस्वीरें दिखाई गई हैं. साथ ही अमिताभ बच्चन द्वारा कही हुई केबीसी को लेकर एक कविता भी है. कविता पढ़ने के बाद अमिताभ ने इस सीजन का आखिरी गुड नाइट बोलकर सीजन का समापन किया.
83 के लिये Arjun Kapoor थे पहली पसंद, डायरेक्टर Kabir Khan ने बताया सच
Bigg Boss 15 में हलचल, Tejasswi Prakash बोलीं- मैं मां बनने वाली हूं, Umar Riaz के उड़े होश!
अमिताभ ने कही कविता
एपिसोड के अंत में अमिताभ की इस कविता ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया. सपनो को उड़ने के लिए पंख दे गया, हौसलों को ऊंची उमंग दे गया है मंच जबसे रौशन हुआ. ज़िंदगी को रौशन ज़िंदगी को नए नए रंग दे गया .कविता कहते ही दर्शकों की तालियों से पूरा शो गूंज उठा. वीडियो के साथ कंटेस्टेंट की कई तस्वीरें दिखाई गई. जिसमें लोगों को खुशी साफ झलक रही है.
दर्शकों को सीजन 14 का इंतजार
पोस्ट शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा कई सारी यादों को समेटे हुए कई सारी बातों को जानने के बाद ,लेते हैं विदा. केबीसी 13 से और जल्द ही करेंगे मुलाकात एक नए सीजन के साथ. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया. फैंस भी कमेंट बॉक्स में इमोशनल हो रहे हैं. दर्शकों को अब सीजन 14 का इंतजार है.