एक्ट्रेस कश्मीरा शाह फोटोज और वीडियोज के कारण आए दिन खबरों में बनी रहती हैं. फैंस उनकी इन ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज के दीवाने रहते हैं. अब कश्मीरा ने व्हाइट मोनोकनी में अपनी एक लेटेस्ट वीडियो शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने मस्ती करते हुए कहा कि इस वीडियो के लिए उन्होंने अपने हसबेंड कृष्णा अभिषेक की इजाजत ली है.
कश्मीरा ने गोल्डन एंब्रॉयडरी वाले व्हाइट मोनोकनी में अपना वीडियो शेयर किया है. इसमें वे स्वीमिंग पूल के किनारे नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'कुद लोग जो पोस्ट करते हैं वैसे नहीं होते. जो तुम देखते हो उसपर विश्वास करो और उससे भी ज्यादा खुद पर भरोसा करो. नफरत करो मुझसे या प्यार करो पर तुम मुझे नजरअंदाज नहीं कर सकते.' अपने इस वीडियो के साथ कश्मीरा ने स्टाइलिस्ट समेत बाकियों का नाम लिखा और पोस्ट के अंत में बताया कि इसके लिए उन्होंने पति कृष्णा अभिषेक से इजाजत ली है.
इस वीडियो से पहले कश्मीरा ने मोनोकनी में अपनी एक ब्लर फोटो भी शेयर की थी. उनके कैप्शन में प्रोत्साहन भरे शब्द नजर आए, जिसमें लिखा था- ' खुद पर भरोसा करने के लिए कभी देर नहीं होती.'. इस फोटो पर हसबेंड कृष्णा ने भी कश्मीरा की तारीफ की थी. फैंस ने भी कश्मीरा की इस फोटो और वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है.
वैलेन्टाइंस डे पर पति संग शेयर की थी फोटो
कश्मीरा ने वैलेंटाइंस डे के मौके पर कृष्णा के साथ एक अनसीन फोटो शेयर की थी. उन्होंने कृष्णा के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हुए उन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड और सोलमेट बताया था. बता दें कश्मीरा शाह कुछ समय पहले बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं थीं. हालांकि वे शो में ज्यादा दिन टिक नहीं पाईं और शो से बाहर हो गईं.