टीवी और फिल्मों में कई किरदार निभाने वाले साहिल आनंद जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं. साहिल वेब सीरीज “banned” में नजर आएंगे. आजतक से बातचीत में साहिल आनंद ने अपने शूट का मजेदार एक्सपीरियंस शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें अपने 2 महीने के बच्चे के साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिला.
बच्चों की जेल में शूट हुई सीरीज
साहिल और उनकी टीम ने वेब शो में रियलिस्टिक टच देने के लिए रियल लोकेशन पर शूट किया था. उनमें से एक रियल लोकेशन है जेल, इस बारे में साहिल ने बताया “हमने बहुत रियल लोकेशन पर शूट किया है, जैसे हमारे शो में जेल का सीन था तो हमने रियल जेल में जाकर शूट किया है. मुंबई में बच्चों की एक जेल है, हमने उस जेल के अंदर जाकर शूट किया है ताकि सब रियल लगे और वह शूट करने का एक्सपीरियंस एकदम रियल था.
आगे साहिल ने बताया 'इस सीरीज के लिए 4 गाने ओरिजिनल बनाये गए हैं, इस स्टोरी में चार लोगों की कहानी को दिखाया गया है. उनके बीच क्या क्या होता है, जेल जाते हैं और सिस्टम से कैसे लड़ते हैं और बहुत कुछ होता है, बेसिकली बहुत मसाला है इस वेब सीरीज में.”
तारक मेहता: क्या राजपाल यादव को है जेठालाल का रोल छोड़ने का पछतावा?
शो के दौरान साहिल ने कई अच्छे दोस्त बनाये. उन्होंने कहा “मुझे इसके लिए अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इस वेब सीरीज में मेरा किरदार बहुत नेचुरल है. मुझे ऐसा लगा कि मुझे इसमें एक्टिंग करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ी, मुझे इस वेब शो से कई अच्छे दोस्त मिले हैं.
बेटे के साथ बिताया अच्छा समय
साहिल का 2 महीने का बेटा है. बेटे संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में साहिल ने कहा “मेरा बेटा 2 महीने का है और इस लॉकडाउन में मुझे उसके साथ टाइम बिताने का मौका मिला. जो समय मैं शूट की वजह से उसके साथ नहीं बिता पा रहा था वो मैंने लॉकडाउन में बिताए. मैंने काम की वजह से लाइफ में बहुत सी चीजें मिस की है, लेकिन कोरोना में लॉकडाउन की वजह से मुझे मेरे बेटे के साथ समय मिला.”
बोलीं के के मेनन की वाइफ- 'हम सिर्फ पति-पत्नी ही नहीं बल्कि एक-दूसरे के पॉजीटिव क्रिटिक भी'
टीवी पर वापसी करेंगे साहिल?
टीवी पर वापसी पर साहिल ने कहा “मेरा कोई प्लान नहीं होता, अगर अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा तो चाहे टीवी हो ott हो या बॉलीवुड मैं रेडी हूं करने के लिए. मैंने फिल्म, टीवी, वेब सब किया है और मैं स्क्रिप्ट्स के हिसाब से सेलेक्ट करता हूं काम.”