scorecardresearch
 

कसौटी जिंदगी की में निभाया अनुराग की मां का रोल, असल जिदंगी में ऐसी हैं शुभवी

शुभवी चोकसी ने कहा कि मैं हमेशा ये कहती हूं कि मैं बहुत ग्रीडी इंसान हूं. मुझे सब कुछ करना है. मुझे थिएटर भी करना है, मुझे ब्रॉडवे पे शो भी करना है, मुझे ऑपेरा सिंगिंग भी करनी है, मुझे डांस शो भी करना है, मैंने कभी रोमांस नहीं किया है स्क्रीन पर तो मुझे वो भी करना है.

Advertisement
X
शुभवी चोकसी
शुभवी चोकसी

स्टार प्लस के सीरियल 'कसौटी ज़िंदीगी के-2' में अनुराग की मां मोहिनी का किरदार निभाने वाली शुभवी चोकसी ने अपने आपको तैयार कर लिया है, हर उस किरदार में ढलने के लिए जिनको निभाने की वो ख्वाहिश रखती हैं.

ऐसे किरदार करना चाहती हैं शुभवी

आज तक के साथ खास बातचीत में शुभवी चोकसी ने कहा, "मैं हमेशा ये कहती हूं कि मैं बहुत ग्रीडी इंसान हूं. मुझे सब कुछ करना है. मुझे थिएटर भी करना है, मुझे ब्रॉडवे पे शो भी करना है, मुझे ऑपेरा सिंगिंग भी करनी है, मुझे डांस शो भी करना है, मैंने कभी रोमांस नहीं किया है स्क्रीन पर तो मुझे वो भी करना है, मैंने कभी कॉमेडी नहीं की है वो भी करनी है, मैंने कभी स्क्रीन पर किसी को मुक्का नहीं मारा, स्टंट नहीं किया वो मैं करना चाहूंगी, टॉमबॉय प्ले करना चाहूंगी. जो भी मैंने अब तक ट्राय नहीं किया है वो सब मैं अब ट्राय करना चाहूंगी."


छोटे पर्दे पर मां या पिता का किरदार निभाने के बाद कलाकारों को टाइपकास्ट कर दिया जाता है, जिस बात का डर लगभग सभी एक्टर्स को रहता है. शुभवी चोकसी ने सीरियल 'कसौटी ज़िंदगी के-2' में अनुराग की मां मोहिनी से पहले सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं में नैना की मां जूही के किरदार में नज़र आईं थी. हालांकि, वो हर तरह के किरदार निभाना चाहती हैं, लेकिन अगर उन्हें फिर से कोई मां का किरदार मिला तो वो ज़रूर करना चाहेंगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, "अगर वो मां का किरदार नया है, सुपर प्रोडेक्शन हाउस के साथ है, एक्सीलेंट स्टार कास्ट के साथ है, और कैरेक्टर भी दमदार है तो फिर वहां ना कहने की गुंजाइश ही नहीं है. रियल लाइफ में देखा जाए तो मैं भी एक मां हूं. अगर 40’s, 50’s, 60’s या 70’s के दौर की बात करें तो उस समय अगर मैंने 14 साल की उम्र में शादी की है और 16 साल की उम्र में मुझे बच्चा हुआ है तो मेरी 30 साल की उम्र में मेरा बच्चा 15 साल का होगा. तो ऐसे में मैं वो मां का किरदार क्यों ना निभाऊं. ऐसे अगर रोले आएंगे तो मुझे नहीं लगता कि मैं मना कर पाउंगी. बस किरदार जो है वो मज़ेदार होना चाहिए.''

 


देखें: आजतक LIVE TV  


साथ ही उन्होंने ये भी कहा, "आज कल कितनी सारी औरतें हैं जो उनके आधे उम्र से भी कम उम्र की लड़कियों को टक्कर देती हैं क्योंकि उनकी ज़िंदगी में मेंटेनेंस आया है. उनके लाइफस्टाइल में बदलाव आया है जिसकी वजह से लोग यंगर दिखने लगे हैं. साथ ही एंटरटेनमेंट के इतने सारे प्लेटफॉर्म्स और इतने सारे चैनल्स भी आ गए हैं तो कहीं न कहीं और कभी न कभी एक कलाकार को अपने पसंद के किरदार को निभाने का मौका मिल ही जाएगा. मुझे लगता है कि इसमें शायद मेरा प्रोसेस थोड़ा स्लो होगा, थोड़ा मुश्किल होगा पर अब मैं कोशिश करना चाहती हूं. पहले मैंने ये सोचा नहीं था, लेकिन अब मुझे एहसास होता है कि पिछले 10-12 सालों से मेरी मुट्ठी खुल गई है. वैसे भी आज कल की जो औरतें हैं वो हर काम में बहुत कामयाब हो रही हैं और मैं ये गर्व के साथ कहना चाहूंगी कि मैं बहुत ही खुशकिस्मत हूं कि मेरी लाइफ में चाहें वो मेरे पापा हों, मामा हों, भाई हो या फिर मेरे पति और मेरा 8 साल का बेटा हो, इन सभी ने मुझे बहुत इनकरेज किया है." 

Advertisement


शुभवी चोकसी अब अपने किरदारों में तो एक्सपेरिमेंट करना ही चाहती हैं लेकिन वो अपने स्टाइल में भी एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं. सीरियल में भले ही वो भारी भरकम साड़ी और गहने पहने हुए नज़र आती थीं लेकिन रियल लाइफ में वो उतनी ही स्टाइलिश, मॉडर्न और बिंदास हैं जिसकी झलक उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में भी नज़र आती है.

हमेशा से ही टॉमबॉय रही- शुभवी

उन्होंने कहा "मैं रियल लाइफ में हमेशा से ही टॉमबॉय रही हूं. फर्क बस इतना है कि पहले मैं कभी दिखाती नहीं थी पर अब दिखाती हूं. आप मानेंगे नहीं, लेकिन 1997 में मैंने अपने बालों को ब्लू स्ट्रीक्स करवाये थे. उस समय मैं अपने नॉर्मल पार्लर गई थी तो उन्होंने बोला ऐसा कुछ नहीं है उनके पास, उनके पास सिर्फ ये गोल्डन वाले, ब्राउन वाले और बरगंडी वाले ही कलर थे. मैं मुंबई टाउन में रहती थी तो उस समय मैं ब्लू स्ट्रीक्स करवाने के लिए बांद्रा तक गयी थी. वहां पर एक सलून था जहां पर वो कलर मुझे मिला और मैंने ब्लू स्ट्रीक्स करवाए वो भी उस समय. मैंने हमेशा अपने डेनिम्स बॉयज़ के शॉप्स से लिए हैं क्योंकि मुझे वो बैगी वाले डेनिम्स अच्छे लगते हैं. मैंने हमेशा बड़ी घड़ी ही पहनी है, कैप्स भी उल्टी ही पहनी है. मैं पहले से ही ऐसी हूं बस वो अभी निकल कर आ रहा है."

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement