बिग बॉस का ये सीजन काफी फास्ट ट्रैक पर रहा. चीजें काफी रफ्तार के साथ आगे बढ़ीं और ऐसा लगा कि फिनाले वीक काफी तेजी से करीब आ गया. बिग बॉस ने हाल ही में कंटेस्टेंट्स को डल होने और घर के भीतर एंटरटेन नहीं कर पाने के लिए खरी-खोटी सुनाई जिसके बाद एक्शन और ज्यादा बढ़ गया है.
गुरुवार के एपिसोड में फिनाले वीक के लिए जो टास्क हुआ उसमें रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने बाजी मारी. हालांकि टास्क के दौरान ढेर सारा एक्शन हुआ जिसमें रुबीना और राहुल वैद्य के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला. राहुल जहां रुबीना को सफेद बंदरिया बोलकर चिढ़ाते दिखाई पड़े वहीं रुबीना ने उनकी घटिया सोच के लिए उन्हें लताड़ा.
राहुल वैद्य द्वारा रुबीना के लिए कई बार अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के बाद अभिनव ने उन्हें टोका और कहा कि वह उनकी पत्नी को सफेद बंदरिया कहकर नहीं पुकारें जबकि वो राहुल को उनका नाम लेकर ही बुला रही है. हालांकि राहुल इसके बाद भी बैकफुट पर नहीं आए और रुबीना को नागिन टाइटल दिया.
राहुल ने रुबीना से साफ कहा कि उनके भीतर इतना जहर भरा हुआ है और वह इस घर में इतना जहर उगलती हैं कि सही मायने में उन्हें ही असली नागिन का रोल मिलना चाहिए था. इस पूरे टास्क के दौरान निक्की तंबोली भी अभिनव और रुबीना से भिड़ते दिखाई पड़ीं और उनकी निजी जिंदगी को लेकर ढेरों कमेंट किए.
ये भी पढ़ें-