scorecardresearch
 

कार्तिक आर्यन ने पूछा सलमान खान से सवाल, 'अगर एक्टर न होते तो क्या कर रहे होते?'

अभिनेता ने हाल ही में बिग बॉस के सेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जहां उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान से मुलाकात की और फिल्मों व काम के बारे में बातचीत भी की.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार्तिक ने पूछा सलमान से सवाल
  • 'धमाका' का कर रहे कार्तिक प्रमोशन

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका' रिलीज होने वाली है. वह इन दिनों जोर-शोर से फिल्म का प्रचार कर रहे हैं. अभिनेता ने हाल ही में बिग बॉस के सेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जहां उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान से मुलाकात की और फिल्मों व काम के बारे में बातचीत भी की. सेट से जुड़े एक सूत्र ने दोनों अभिनेताओं के बीच हुई एक रोमांचक बातचीत का खुलासा किया है. सूत्र के अनुसार, "सलमान खान इस बारे में बात कर रहे थे कि अगर वह अभिनय में नहीं होते तो क्या करते? जिस पर उन्होंने कहा कि अगर वह अभिनेता नहीं होते तो निर्देशक बनते." 

सलमान ने बताया
सूत्र ने आगे बताया कि यह सुनकर, कार्तिक ने चुटीले अंदाज में जवाब दिया, "मुझे भूलना मत जब आप निर्देशक बन जाओ." कार्तिक और सलमान दोनों बाद में इस विषय पर हंसते हुए नजर आए. यह निश्चित रूप से रोमांचक होगा जब सलमान देश के दिलों की धड़कन कार्तिक को डायरेक्ट करेंगे और दर्शकों के लिए कुछ रोमांचक कंटेंट पेश करेंगे. 

कार्तिक ने अपने इंटेंस और रोमांचक ट्रेलर व हालिया गीत 'खोया पाया' के साथ हम सभी को फिल्म की रिलीज के लिए उत्साहित कर दिया है. यह बेहद प्रॉमिसिंग लग रहा है, यही वजह है कि प्रशंसक अब कार्तिक की 'धमाका' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लवर बॉय राम माधवानी की इस आगामी थ्रिलर में अपने नए अवतार से प्रशंसकों को प्रभावित करने के लिए स्पष्ट रूप से तैयार हैं. 'धमाका', कार्तिक की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और यह 19 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है.

Advertisement

भूल भुलैया 2: सीन के बीच चीखते हुए चली गई कार्तिक आर्यन की आवाज, डायरेक्टर के उड़े होश

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आजकल अपनी आगामी फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ' के प्रमोशन्स में व्यस्त नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ आयुष शर्मा लीड रोल में दिखाई देंगे. इसके अलावा सलमान खान टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' को होस्ट कर रहे हैं. 'वीकेंड का वार' एपिसोड हर वीकेंड दर्शकों के लिए देखना काफी दिलचस्प होता है. 

 

Advertisement
Advertisement