टीवी के पॉपुलर एक्टर करणवीर बोहरा, इन दिनों पत्नी टीजे सिद्धू और तीनों बच्चों के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम बीता रहे हैं. वेकेशन से उन्होंने अब तक कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें कपल की हर एक तस्वीर उनके रोमांटिक रिश्ते का सबूत दे रही है. लेकिन इस फोटोशूट के पीछे की असलियत कैसी है, अब करणवीर ने यह भी साझा किया है.
पत्नी के वजन पर करणवीर का कमेंट
करणवीर ने एक फोटोशूट का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इसमें वे टीजे को रोमांटिक पोज समझाते नजर आए. पत्नी को समझाने के बाद परफेक्ट क्लिक के लिए करणवीर को काफी समय तक बेंडिंग पोजीशन में पत्नी को गोद में लेना पड़ता है. वे अपने फोटोग्राफर से जल्दी फोटो लेने को कहते हैं और जब शूट कंप्लीट होता है तो वे राहत की सांस लेते हैं. करणवीर कहते हैं- 'मैं 80 किलो का हूं फिर भी ये 60 किलो की मुझपर भारी पड़ती है.' टीजे भी जवाब देती हैं- 'मुझपर सारा आरोप डाल रहे हैं.'
RJ अनमोल हैं अमृता राव का पहला प्यार! कार पार्किंग में एक्ट्रेस ने कबूला था प्रपोजल
करणवीर और टीजे सिद्धू ने अपने वेकेशन से कई फोटोज शेयर किए हैं, जिन्हें देख उनकी एंजॉयमेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है. दोनों ने बच्चों के साथ अपनी पूरी फैमिली पिक्चर्स शेयर किए हैं. इनमें करणवीर शॉर्ट्स और टीशर्ट पहने तो टीजे को बिकिनी में नजर आ रही हैं.
शख्स ने पत्नी को कहा 'ऐश्वर्या राय', सुनकर चौंके अभिषेक बच्चन, दिया ऐसा रिएक्शन
टीजे ने पोस्ट में बताया वेकेशन का एक्सपीरियंस
टीजे ने बच्चों के साथ अपनी फोटो शेयर कर लिखा- 'मैं श्योर नहीं थी कि मुझे बच्चे चाहिए. मैं अपनी आजादी से बहुत प्यार करती थी. मैं खूब घूमती थी और कहीं भी कभी भी चले जाना बहुत पसंद था. जब शादी हुई, उसने मुझसे कहा कि मेरी जिंदगी हमेशा रोमांचक रहेगी...और अगर कभी बच्चे हुए, हम उन्हें पैक कर लेंगे और अपने साथ ले चलेंगे.' इस पोस्ट में टीजे सिद्धू ने 15 साल पहले करणवीर की बात को सच बताया है. उन्होंने मालदीव के इस वेकेशन को शानदार बताया है.