scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 में मिली हार से टूटा Karan Kundrra का दिल, लिखा- बहुत सी चीजों से विश्वास उठ गया

करण कुंद्रा ने बेहद शानदार तरीके से बिग बॉस हाउस में एंट्री ली थी. शुरुआत में उनका गेम काफी अच्छा रहा, जिसे लेकर हर कोई उनकी तारीफ भी करता था. पर शो के बीच में करण कुंद्रा अपने गेम से थोड़ा भटकते दिखाई दिये. वो घर के मुद्दों में कभी अपना स्टैंड नहीं लेते थे और न ही कोई स्ट्रांग राय रखते थे.

Advertisement
X
करण कुंद्रा
करण कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण ने हार से लिया सबक
  • हंसते चेहरे ने बयां किया दिल का दर्द
  • करण ने मनाया तेजस्वी की जीत का जश्न

हार कर जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं! ये लाइन टेलीविजन इंडस्ट्री के बैड बॉय करण कुंद्रा पर काफी सटीक बैठती है. करण कुंद्रा भले ही बिग बॉस 15 के विनर नहीं बन पाये. पर उन्होंने कई रिश्ते और दिल जरूर जीत लिये हैं. शो में करण कुंद्रा ने न सिर्फ उमर के साथ अपनी दोस्ती साबित करी, बल्कि वो एक स्ट्रांग प्लेयर बन कर भी सामने आये. पर शायद इस सीजन की ट्रॉफी उनकी किस्मत में नहीं थी. करण की हार से सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि वो भी निराश हैं. 

करण ने सेलिब्रेट की तेजस्वी की जीत 
बिग बॉस हाउस में करण कुंद्रा सिंगल बन कर आये थे, पर बाहर मिंगल बन कर निकले. शो में रह कर उन्हें तेजस्वी से प्यार हुआ और दोनों रिश्ते में आगे बढ़ गये. फिनाले में तेजस्वी ने अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को कड़ी टक्कर दी और ट्रॉफी अपने नाम कर ली. तेजस्वी की जीत में करण कुंद्रा मुस्कुराते दिखाई दिये. पर वो कहते हैं न कि हंसते हुए चेहरे के पीछे कई गम छिपे होते हैं. करण कुंद्रा तेजस्वी की खुशी में खुश थे, लेकिन उनकी आंखें हार का दुख बयां कर रहीं थीं. 

'मधुमक्खी ने डंक मारा है क्या?' अर्जुन रामपाल की पार्टनर Gabriella ने यूजर को दिया करारा जवाब 

आखिरकार करण कुंद्रा हार के दर्द को सबसे छिपा न सके और उन्होंने ट्वीट के जरिये मेकर्स के प्रति अपनी नाराजगी बयां कर दी. शो के बाद करण कुंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिये शुक्रिया. पर आज बहुत सी चीजों से विश्वास उठ गया है. आगे करण लिखते हैं कि जो कुछ भी हुआ है, उससे उबरने में उन्हें थोड़ा वक्त लगेगा. पर अब वो कभी फैंस को निराश नहीं होने देंगे. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर अपनी छोटी सी फैमिली को थैंक्यू कहा. 

Advertisement

घर जाते हुए Karan Kundrra की आंखों में दिखे आंसू, BB पर भड़के फैंस बोले- कम से कम इन्हें ही जिता देते

क्यों हारे करण कुंद्रा?
करण कुंद्रा ने बेहद शानदार तरीके से बिग बॉस हाउस में एंट्री ली थी. शुरुआत में उनका गेम काफी अच्छा रहा, जिसे लेकर हर कोई उनकी तारीफ भी करता था. पर शो के बीच में करण कुंद्रा अपने गेम से भटकते दिखाई दिये. वो घर के मुद्दों में कभी अपना स्टैंड नहीं लेते थे और न ही कोई स्ट्रॉन्ग राय रखते थे. शो में कई पल ऐसे भी आये जब उनका पूरा फोकस गेम से हटकर तेजस्वी पर था. करण कुंद्रा अपना अधिकतर वक्त तेजस्वी से लड़ने में बिताते या फिर उन्हें मनाने में. इस दौरान वो ये भूल गये कि वो शो में रिलेशनशिप बनाने नहीं, बल्कि ट्रॉफी जीतने आये हैं. कई बार घर पर आये मेहमानों ने उन्हें इस बात के लिये समझाया भी. पर अब क्या ही कह सकते हैं. अच्छी बात ये है कि करण कुंद्रा ने देर से ही सही, लेकिन हार से सबक लिया. 

उम्मीद है कि आगे वो शेर की तरह कमबैक करेंगे और फैंस को बड़ा सरप्राइज देंगे. 

 

Advertisement
Advertisement