scorecardresearch
 

शो के सेट पर सब्जी बेचते दिखे कपिल शर्मा, कार्तिक आर्यन ने यूं दिया साथ

कपिल शर्मा ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में कपिल शर्मा सब्जी बेचते हुए नजर आ रहे हैं. अपनी फिल्म पति, पत्नी और वो का प्रमोशन करने के लिए कार्तिक यहां पहुंचे. उनके साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर भी नजर आए.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने अपनी कॉमेडी स्किल्स के जरिए टीवी इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. उन्होंने अपने शो के जरिए अपनी गायकी के हुनर को भी दुनिया के सामने रखा है. इसके अलावा कपिल शर्मा ने टीवी पर एक हिट शो भी दिया है. शो का नाम उनके नाम पर है. अब इसी शो के सेट से कपिल शर्मा का नया वीडियो सामने आया है.

कपिल शर्मा ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में कपिल शर्मा सब्जी बेचते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, अपनी फिल्म पति, पत्नी और वो का प्रमोशन करने पहुंचे कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर भी नजर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन की स्टारकास्ट भी कपिल के साथ सब्जी बेचती दिख रही है. कपिल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Guess the people in the video 🤪 #comedy #fun #laughter #drama #movies #films #bollywood 🤗🙏

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

कब रिलीज होगी फिल्म पति, पत्नी और वो?

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "वीडियो में मौजूद लोगों को पहचानिए. कपिल शर्मा पहले भी शो की कई वीडियो क्लिप शेयर कर चुके हैं. यहां वह ऑफ कैमरा खूब मस्ती करते हैं. फिलहाल वह कार्तिक आर्यन, अनन्या और भूमि के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

फिल्म पति पत्नी और वो 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छे व्यूज मिल रहे हैं और इसके गाने भी खूब पॉपुलर हो रहे हैं. ये मूवी 1978 में इसी टाइटल से आई संजीव कुमार की कॉमेडी ड्रामा फिल्म का रीमेक है.

Advertisement
Advertisement