scorecardresearch
 

TKSS: ऐश्वर्या संग मोहम्मद कैफ की फोटो पर फैन ने किया ऐसा कमेंट, कपिल के शो में देख शरमा गए क्रिकेटर

कपिल शो के नए सेगमेंट 'पोस्ट का पोस्टमार्टम' में एश्वर्या राय संग मोहम्मद कैफ की एक पुरानी फोटो दिखाते हैं, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था. यह फोटो फ्लाइट में ली गई थी, जिसके कैप्शन में क्रिकेटर ने लिखा था- एक वंडरफुल इंसान के साथ डिलाइटफुल कन्वर्सेशन.

Advertisement
X
कपिल शर्मा और मोहम्मद कैफ
कपिल शर्मा और मोहम्मद कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल के शो में नजर आएंगे वीरेंद्र सहवाग-मोहम्मद कैफ
  • कपिल ने मोहम्मद कैफ से लिए मजे
  • शो का प्रोमो वीडियो वायरल

द कपिल शर्मा शो टीवी पर धमाल मचा रहा है. शो को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हर हफ्ते सेलेब्स शो में अपने मजाकिया अंदाज से समा बांधते हैं. द कपिल शर्मा शो के कमिंग एपिसोड में क्रिकेट की दुनिया की दो महान दिग्गज हस्तियां वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ शिरकत करेंगे. शो का प्रोमो आउट हो चुका है, जिसमें कपिल शर्मा मोहम्मद कैफ की टांग खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं. 

चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी शो के प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ का वेलकम करते हैं और पूछते ही क्या लॉकडाउन में उन्होंने घर के कुछ काम किए हैं? इसपर सहवाग हंसते हुए कहते हैं- यार मैं नजफगढ़ का नवाब हूं. क्या मैं काम करूंगा.

ऐश्वर्या राय संग फोटो पर कपिल ने मोहम्मद कैफ से लिए मजे
कपिल शो के नए सेगमेंट 'पोस्ट का पोस्टमार्टम' में एश्वर्या राय संग मोहम्मद कैफ की एक पुरानी फोटो दिखाते हैं, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था. यह फोटो फ्लाइट में ली गई थी, जिसके कैप्शन में क्रिकेटर ने लिखा था- एक वंडरफुल इंसान के साथ डिलाइटफुल कन्वर्सेशन.

कैफ की इस फोटो पर किए गए फैन के कमेंट को कपिल पढ़कर सुनाते हैं- एश्वर्या राय जी ध्यान रखना... यह फील्डिंग में कुछ ज्यादा ही अच्छे हैं. कपिल की यह बात सुनकर मोहम्मद कैफ जोर-जोर से हंसते हैं. 

Advertisement

बिकिनी लुक्स से इंटीमेट सीन तक, जब TV की 'संस्कारी बहू' हिना खान ने बोल्ड अंदाज से उड़ाए फैंस के होश

कपिल ने शादी को लेकर मोहम्मद कैफ से किया ये सवाल

कपिल मोहम्मद कैफ से उनकी मैरिड लाइफ को लेकर भी सवाल करते हैं. कपिल हंसते हुए पूछते हैं- बाहर फील्डिंग करने का टाइम कब मिल जाता है आपको? आप फिल्डर बहुत अच्छे हैं इसलिए पूछ रहा हूं. शो का प्रोमो देखकर ये कहा जा सकता है कि इस हफ्ते कपिल शर्मा का शो काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. 

 

 

Advertisement
Advertisement