कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में कपिल दूसरी बार पिता बने हैं. एक फरवरी को कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने एक बेटे को जन्म दिया है. कपिल ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी. उनकी इस खुशखबरी को सुनने के बाद फैंस उनके बेटे की तस्वीर देखने के लिए बेताब हैं. कपिल अक्सर अपना हर पल फैंस के साथ साझा करते नजर आते हैं. हाल ही में कपिल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी 1 साल की बेटी अनायरा हनी सिंह के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
बेटी अनायरा ने किया हनी सिंह के गाने पर डांस
कपिल की बेटी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये कपिल के सारे पोस्ट में से सबसे क्यूट पोस्ट में से एक है. इस वीडियो में छोटी अनायरा सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह के गाने जिंगलबेल्स पर डांस कर रही हैं. कपिल ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसपर उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरी लिटिल रॉकस्टार जिंगलबेल्स पर डांस कर रही है" उनकी इस वीडियो पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं.
बेटे की झलक देखने का फैन्स को इंतजार
कपिल ने 2018 में गिन्नी चतरथ से शादी की थी. जिसके बाद गिन्नी ने बेटी अनायरा को जन्म दिसंबर 2019 में दिया था. अब कपिल के घर बेटे ने जन्म लिया है. जिसकी शक्ल देखने के लिए फैंस काफी बैचेन हैं. बता दें कपिल फिलहाल पैटरनिटी लीव पर हैं. जहां उन्होंने बेटे की तस्वीर अभी तक सभी से दूर रखी है, वहीं बेटी अनायरा की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. जिसपर वे फैंस का प्यार बटोरते रहते हैं.
ट्विटर अकाउंट पर बेटे की दी थी जानकारी
आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने 1 फरवरी की सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘नमस्कार, आज सुबह हमारे घर में बेटे ने जन्म लिया है. भगवान की कृपा से बच्चा और मां दोनों ठीक हैं. आप सभी के प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. सभी को ढेर सारी प्यार. गिन्नी और कपिल'.