बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. एक्टर का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी तगड़ा है और वे इससे फैंस को इंप्रेस भी करते रहते हैं. अब ह्यूमर की बात हो और कपिल शर्मा का जिक्र ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. और अगर ये दोनों कलाकार एक साथ किसी मंच पर हों तब तो सोने पे सुहागा. ऐसा ही देखने को मिला जब अतरंगी रे का प्रमोशन करने के लिए अक्षय कुमार कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे. इस दौरान अक्षय ने कपिल के सवाल पूछने के लेहजे पर ही सवाल खड़े कर दिए. मगर कपिल भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने अक्षय को याद दिलाया जब उन्होंने एक बड़े नेता का इंटरव्यू लिया था तब भी ऐसे ही सवाल किए थे.
जब कपिल ने की अक्षय की खिंचाई
एक वीडियो ट्वविटर पर सामने आया है जो कपिल शर्मा शो के सेट का है. इसमें अतरंगी रे का प्रमोशन करने के लिए अक्षय कुमार, सारा अली खान और आनंद एल राय आए हुए हैं. बातचीत के दौरान अक्षय से कपिल कोई सवाल पूछते हैं. मगर अक्षय जवाब देने के मूड में नजर नहीं आते. वे कपिल के सवाल पूछने पर वापस कहते हैं कि ये किस तरह के सवाल पूछ रहे हो. कि बच्चे पूछ रहे थे, अर्चना जी ने पूछा है. इसी के बीच में अक्षय की बात काटते हुए कपिल कहते हैं कि- 'आपने भी एक बहुत बड़े पॉलिटिशियन का इंटरव्यू लिया था. मैं नाम नहीं लूंगा... मगर आपने उनसे ये पूछा था कि आपके ड्राइवर का लड़का कह रहा था कि आप आम चूस कर खाते हैं या किस तरह से खाते हैं?
Well done Kapil Sharma pic.twitter.com/ejrn55if23
— Swati Chaturvedi (@bainjal) January 4, 2022
जैसे ही कपिल शर्मा ये बात कहते हैं और पॉलिटिशियन का नाम नहीं लेते वैसे ही अक्षय को काउंटर करने का मौका मिल जाता है. वे कपिल से उस पॉलिटिशियन का नाम लेने के लिए कहते हैं. मगर कपिल नाम लेने से मना कर देते हैं. अब अक्षय, कपिल की नब्ज पकड़ लेते हैं और बार-बार कपिल से उस पॉलिटिशियन का नाम लेने को कहते हैं मगर कपिल नाम नहीं लेते. वैसे जानते सभी हैं कि कपिल शर्मा का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ था जिनका इंटरव्यू अक्षय ने साल 2019 में लिया था. कपिल भले ही बाद में अपने ही बनाए जाल में फंस गए मगर उन्होंने जरा से समय के लिए ही सही, अक्षय कुमार की मौज ले ही ली.
Delhi-Mumbai में सर्दी से बुरा हाल, वायरल हुआ Disha-Amitabh का ये मजेदार मीम
अतरंगी रे में छा गईं सारा
अतरंगी रे फिल्म की बात करें तो ये मूवी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. फिल्म में सारा अली खान लीड रोल में हैं. सारा के करियर के लिहाज से ये एक बड़ी फिल्म थी और एक्ट्रेस ने इस फिल्म में शानदार अभिनय किया है. फिल्म में धनुष के रोल की भी काफी तारीफ की गई है वहीं इसमें अक्षय कुमार भी एक अहम रोल में हैं. फिल्म को जनता से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है.