scorecardresearch
 

फिल्म इंडस्ट्री पर फूटा 'दीया और बाती हम' फेम कनिष्का सोनी का गुस्सा, बोलीं- फेम और पब्लिसिटी के लिए कुछ नहीं किया

कनिष्का सोनी इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ अपडेट्स भी पोस्ट के जरिए फैन्स को देती रहती हैं. इस बार कनिष्का सोनी का गुस्सा फिल्म इंडस्ट्री पर फूटा है. उनका कहना है कि जिस तरह उनका इंडस्ट्री में फायदा उठाया गया, वह गलत था.

Advertisement
X
कनिष्का सोनी
कनिष्का सोनी

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम कनिष्का सोनी आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. हाल ही में आजतक डॉट इन संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया था कि श्रद्धा वॉल्कर के ही जैसे रिलेशनशिप में वह भी थीं. लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थीं. हालांकि, लड़के ने उनसे प्यार तो किया, लेकिन जब शादी की बात आई तो उनपर फिजिकल अब्यूज किया. साथ ही दोनों के बीच काफी लड़ाई-झगड़े भी हुए. इसके बावजूद रिश्ते को बचाए रखने के लिए कनिष्का सोनी ने हर कोशिश की, लेकिन आखिर में उन्होंने रिलेशनशिप को खत्म करना ही ठीक समझा. 

फैन्स को दिया एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ अपडेट
कनिष्का सोनी इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ अपडेट्स भी पोस्ट के जरिए फैन्स को देती रहती हैं. इस बार कनिष्का सोनी का गुस्सा फिल्म इंडस्ट्री पर फूटा है. उनका कहना है कि जिस तरह उनका इंडस्ट्री में फायदा उठाया गया, वह गलत था. उनके इमोशनल नेचर की वजह से हर जगह उन्हें धोखा मिला. कनिष्का सोनी ने रिक्वेस्ट की है कि उन्हें जीने दिया जाए. माफ कर दिया जाए अगर उनसे कोई गलती हुई है और चीजों को भुला भी दिया जाए. कर्म से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं होता है. 

एक्ट्रेस ने लिखी यह पोस्ट
कनिष्का सोनी ने लंबी-चौड़ी पोस्ट में लिखा, "मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैं एक बहुत ही कन्जर्वेटिव परिवार से तालुल्क रखती हूं. एक साधारण परिवार में मेरी परवरिश हुई है. इस दौरान मैंने 'लिव इन रिलेशन' जैसा कोई टर्म नहीं सुना है. हां, जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई, तब मैंने जरूर इस शब्द को सुना और समझा. मैं एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हूं और इस इंडस्ट्री में मैंने बहुत कुछ झेला है. मेरे इनोसेंस और इमोशनल नेचर का फायदा उठाया गया है. कृपया मुझे माफ करिए, मुझे जीने दीजिए. मैं दुनिया को अपनी कहानी बता-बताकर अब थक चुकी हूं. मैं जो कुछ भी कहती हूं, वह दिल से कहती हूं. किसी भी तरह के फेम या पब्लिसिटी ने मुझे मैनिप्यूलेट नहीं किया है. मैं केवल कर्म में भरोसा रखती हूं."

Advertisement

कनिष्का सोनी की इस पोस्ट पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. उनके सपोर्ट में कई चीजें लिख रहे हैं. कनिष्का सोनी आजकल न्यूयॉर्क में रह रही हैं. वहां पड़ रही बर्फबारी का आनंद उठा रही हैं. कनिष्का सोनी के इंस्टाग्राम पर 63.6 हजार फॉलोअर्स हैं. यह एक एक्टर के साथ सिंगर भी हैं. खुद को फिट रखने के लिए कनिष्का योग करती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement