scorecardresearch
 

Kamya Punjabi को हुआ कोरोना, तेज बुखार-बदन दर्द जैसे लक्षण, बोलीं- ये भी गुजर जाएगा

काम्या पंजाबी कोरोना संक्रमित होने के बाद भी खुद को पॉजिटिव रखे हुए हैं और उन्होंने इस मुश्किल समय में फैंस को अपनी पोस्ट के जरिए मोटिवेट भी किया है. 

Advertisement
X
काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काम्या पंजाबी को हुआ कोरोना
  • सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने दी जानकारी

कोरोना वायरस ने एक बार फिर से कहर ढाना शुरू कर दिया है. कोराना से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी सेलेब्स एक के बाद एक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस काम्या पंजाबी को कोरोना हो गया है. काम्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर करके इस बारे में जानकारी दी है. 

कोरोना पॉजिटिव हुईं काम्या

काम्या पंजाबी ने अपनी पोस्ट में बताया- मैं पहली और दूसरी लहर में बच गई थी. लेकिन तीसरी लहर में खुद को बचा नहीं पाई. मुझे तेज बुखार है. सिर चकरा रहा है. बदन दर्द भी है. मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं. लेकिन खुद को पॉजिटिव रख रही हूं. यह भी गुजर जाएगा. मास्क लगाएं और सुरक्षित रहें. याद रखें कि 2022 हमारा है. 


Bigg Boss 15, 8th Jan 2022 Written Updates: Karan Kundrra पर फूटा Salman का गुस्सा, Abhijit ने बीच एपिसोड से किया वॉक आउट 

Rhea Chakraborty insta: 'इंस्टाग्राम ब्यूटी के जाल में ना फंसे लड़कियां', रिया चक्रवर्ती ने दी नसीहत 

काम्या पंजाबी कोरोना संक्रमित होने के बाद भी खुद को पॉजिटिव रखे हुए हैं और उन्होंने इस मुश्किल समय में फैंस को अपनी पोस्ट के जरिए मोटिवेट भी किया है. 

Advertisement

बिग बॉस ने बढ़ाई काम्या की पॉपुलैरिटी
काम्या पंजाबी टीवी की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. काम्या लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री का हिस्सा हैं. बिग बॉस शो में पार्टिसिपेट करने के बाद काम्या की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई. टीवी सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की में भी काम्या को काफी पसंद किया गया है. 

रिपोर्ट्स थीं कि काम्या पंजाबी बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट करने आएंगी. हालांकि, तबीयत खराब होने की वजह से वो शो में एंट्री नहीं कर पाईं. फैंस काम्या के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. 


 

Advertisement
Advertisement