जोधा अकबर, पटियाला बेब्स, जग जननी मां वैष्णो देवी जैसे शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस परिधि शर्मा को कोरोना हो गया है. वो फिलहाल अपने होम टाउन इंदौर में हैं और होम क्वारनटीन हैं.
कैसी है परिधि की तबियत?
अपनी हेल्थ के बारे में परिधि ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत, जिसमें उन्होंने बताया, “मैं ठीक हूं और रिकवर कर रही हूं, जैसे-जैसे दिन गुज़र रहें है, मुझे बेहतर महसूस हो रहा है, मैं मेरे होम टाउन इंदौर में हूं और होम क्वारनटीन होते हुए अपना इलाज कर रही हूं.”
परिधि का 4 साल का बच्चा है, वो कोरोना पॉजिटिव नहीं है. इसलिए परिधि ने अपने बच्चे को खुद से दूर रखा है लेकिन ऐसा करना परिधि के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है. क्योंकि 4 साल के बच्चे के लिए अपनी मां से दूर रहना बेहद मुश्किल है. इस बारे में परिधि ने बताया, “मेरे 4 साल के बच्चे और मेरे देवर के आलावा मेरी पूरी फैमिली कोरोना संक्रमित है और क्वारनटीन होकर मेरे 4 साल के बच्चे को मैनेज करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है मेरे लिए, इतना आसान नहीं है क्योंकि उसे मेरी आदत है और अब मैं उसके पास भी नहीं जा सकती.”
बता दें कि परिधि शर्मा का शो जग जननी मां वैष्णो देवी पिछले साल ही बंद हो गया था और तभी उन्होंने अपने होम इंदौर जाने का फैसला कर लिया था. तभी से वो अपने होम टाउन इंदौर में ही अपनी फैमिली के साथ हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं और ये भी कहा था की उनके संपर्क में जो आया है वो भी टेस्ट करवा लें.
एक्ट्रेस परिधि शर्मा के आलावा भी कई टीवी एक्टर्स है जिन्हें कोरोना हुआ है जैसे कि नामिश तनेजा जो मालदीव्स में एक रिसोर्ट में क्वारनटीन हैं. क्योंकि मुंबई आते वक्त उनका टेस्ट किया गया और वो पॉजिटिव निकला. इसके अलावा एक्टर निशांत मलकानी, मेघा रे, और गोली यानि कुश और भी कुछ सितारे हैं, कोरोना पॉजिटिव हैं और होम क्वारनटीन होकर अपना इलाज करवा रहे हैं.