scorecardresearch
 

'दांत टेढे हैं, बहुत लंबी और पतली हो', 'तारक मेहता' की पुरानी सोनू ने झेली बॉडी शेमिंग

बॉडी शेमिंग पर पोस्ट शेयर करते हुए झील ने वीडियो साझा किया है. उन्होंने बताया कि किस तरह लोग उन्हें कहते थे कि वह काफी लंबी हैं और पतली भी. इसके अलावा उनके दांतों को लेकर कॉमेंट्स किए जाते थे.

Advertisement
X
झील मेहता
झील मेहता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉडी शेमिंग पर झील मेहता ने शेयर किया वीडियो
  • 'तारक मेहता...' में निभा चुकी हैं सोनू की भूमिका
  • वीडियो हुआ वायरल

हर दूसरा टीनेजर सोशल मीडिया या पर्सनल लाइफ में किसी न किसी कारणवश बुली होता है, खासकर सेलिब्रिटीज. हाल ही में टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पुरानी सोनू उर्फ झील मेहता ने बॉडी शेमिंग को लेकर खुलकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और हेटर्स को बताया कि हर इंसान स्पेशल होता है और वह खूबसूरत भी होता है. बता दें कि झील मेहता साल 2008 से 2012 तक पॉपुलर सिटकॉम का हिस्सा रही हैं. 

बॉडी शेमिंग पर पोस्ट शेयर करते हुए झील ने वीडियो साझा किया है. उन्होंने बताया कि किस तरह लोग उन्हें कहते थे कि वह काफी लंबी हैं और पतली भी. इसके अलावा उनके दांतों को लेकर कॉमेंट्स किए जाते थे. छोटी सी उम्र में मेकअप लगाने के लिए ताने मारे जाते थे. साथ ही उनके चेहरे पर मुहांसे भी थे. पहली रील में झील मेहता ने ऑफ शोल्डर टॉप पहना हुआ है और दूसरे में वह अपनी बिना मेकअप की स्किन को फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jheel Mehta (@jheelmehta_)

वीडियो शेयर करते हुए लिखा यह कैप्शन
वीडियो शेयर करते हुए झील ने लिखा, "काश कि मैं यह गाना पहले सुनती. मुझे काफी समय लग गया खुद को इसी तरह अपनाने में. खुद पर भरोसा रखने में. मुझे आज अहसास हो रहा है कि मैं जैसी हूं, वैसी ही खुद को अगर एक्सेप्ट कर लेती तो मेरे लिए मायने नहीं रखता कि बाकी लोग मुझे क्या कह रहे हैं या मेरे लिए क्या सोचते हैं." इसके साथ ही झील ने अपने फैन्स के लिए एक स्पेशल मैसेज लिखा है. 

Advertisement

पहले से काफी बदल चुकी हैं 'तारक मेहता' की पहली सोनू, देखें ट्रांसफॉर्मेशन फोटोज

झील लिखती हैं कि अगर आप लोग इस कैप्शन को पढ़ रहे हैं तो जाइए और अपने दोस्त को बताइए कि वह खूबसूरत हैं. स्मार्ट और अच्छे हैं. मुझे पूरा यकीन है कि वे आपको जरूर अच्छा कहेंगे. मालूम हो कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में इस समय पलक सिधवानी, सोनू का किरदार निभा रही हैं. झील के बाद इस शो में निधि भानुशाली ने सोनू की भूमिका अदा की थी.  

 

Advertisement
Advertisement