scorecardresearch
 

वायरल Jethalal-Dayaben का पुराना डांस वीडियो, स्क्रीन पर साथ देखने को बेताब हो रहे फैन्स

टीआरपी चार्ट्स में भी इस शो ने अपनी जगह बनाई हुई है. इस शो के हर किरदार की अपनी फैनबेस है. इस शो की जब भी बात होती है तो इसके दो किरदारों की बहुत याद आती है. जेठालाल और दयाबेन.

Advertisement
X
जेठालाल-दयाबेन
जेठालाल-दयाबेन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेठा-दया का थ्रोबैक वीडियो हो रहा वायरल
  • फैन्स कर रहे स्क्रीन पर दोनों को देखना मिस

टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कौन देखना पसंद नहीं करता? इस शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. साल 2008 में इस शो की शुरुआती हुई थी और आज भी यह दर्शकों के बीच लोकप्रिय है. टीआरपी चार्ट्स में भी इस शो ने अपनी जगह बनाई हुई है. इस शो के हर किरदार की अपनी फैनबेस है. इस शो की जब भी बात होती है तो इसके दो किरदारों की बहुत याद आती है. जेठालाल और दयाबेन. 

थ्रोबैक वीडियो आया सामने
फैन्स दयाबेन और जेठालाल की जोड़ी को स्क्रीन पर देखना काफी मिस कर रहे हैं. इस दौरान शो का दोनों का एक थ्रोबैक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों ही डांस सीक्वेंस की तैयारी में जुटे दिखाई दे रहे हैं. दिशा और दिलीप दोनों ही 'एक दिन आप यूं हमको मिल जाएंगे' सॉन्ग पर रिहर्सल करते दिखाई दे रहे हैं. इनकी क्यूट परफॉर्मेंस को देख फैन्स इन्हें स्क्रीन पर एक साथ देखना काफी मिस कर रहे हैं. 

भारत में जेठा और दया की जोड़ी को फैन्स बेहद पसंद करते हैं. दोनों की क्यूट केमिस्ट्री के लाखों-करोड़ों फैन्स दीवाने हैं. एक समय तक शो में इनकी जोड़ी ने समा बांधा हुआ था, लेकिन दयाबेन ने प्रेग्नेंसी के कारण शो को अलविदा कह दिया. तबसे वह शो से नदारद नजर आती हैं. दयाबेन और जेठालाल की फनी स्टोरी ही थी, जिसके कारण दर्शकों ने इस शो के बीच पहचान बनाई थी. उन्होंने शो को देखना शुरू किया था. 

Advertisement

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को गुड बॉय कहने वाले हैं Dilip Joshi! जानिये क्या है सच

साल 2017 सितंबर में दिशा वकानी उर्फ दयाबेन प्रेग्नेंसी के कारण मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं. उसके बाद से उन्होंने शो में वापसी नहीं की. कुछ दिनों पहले खबर आ रही थी कि दिशा दूसरी बार मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वह अपने परिवार पर फोकस करना चाहती हैं और इस समय वह शो को समय नहीं दे सकतीं. साल 2019 में हालांकि, इन्होंने कैमियो रोल कर शो में अपनी वापसी दर्ज कराई थी, लेकिन फिर उसके बाद से वह गायब थीं. 

 

Advertisement
Advertisement