scorecardresearch
 

सिनेविस्टाज के नए शो में कुशल के साथ रोमांस करती नजर आएंगी जेनिफर

सिनेविस्टाज के नए शो से टेलीविजन पर जेनिफर विंगेट की वापसी हो रही है जिसमें उनके साथ कुशल टंडन नजर आएंगे.

Advertisement
X
कुशल टंडन और जेनिफर विंगेट
कुशल टंडन और जेनिफर विंगेट

छोटे पर्दे का चर्चित चेहरा रही जेनिफर विंगेट अब जल्द ही सिनेविस्टाज के नए शो से टेलीविजन पर वापसी करने जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक इस शो में उनके साथ लीड रोल में कुशल टंडन नजर आएंगे. दोनों के बीच लव केमिस्ट्री दिखाई जाएगी.

जेनिफर विंगेट को दिल मिल गए और सरस्वतीचंद्र जैसे टीवी शो से बड़ी पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे की तरु रूख किया था जहां उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली. उनके साथ मेन लीड के दूसरे कलाकार कुशल को भी बिग बॉस के जरिए काफी पहचाना जाने लगा है.

कुशल टंडन और गौहर खान का कुछ दिनों पहले ही ब्रेकअप हुआ जिसकी वजह से भी कुशल सुर्खि‍यों में छाए रहे. ये दोनों ही टीवी के बड़े नाम हैं. शो के बारे में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement