रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में आज वीकेंड का वार होने वाला है. फिल्म 'मिली' के प्रमोशन्स के लिए जाह्नवी कपूर और सनी कौशल घर के अंदर आने वाले हैं. ब्लू फिटेड ड्रेस में जाह्नवी कपूर काफी गॉर्जियस नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जाह्नवी कपूर और अब्दू रोजिक के बीच खट्टी-मीठी बातें होती दिख रही हैं. जाह्नवी कपूर ने साफ तौर पर जाहिर कर दिया है कि अब्दू रोजिक पर उनका दिल आ गया है.
जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें जाह्नवी कपूर सबसे पहला सवाल अब्दू रोजिक से यह पूछती हैं कि अब्दू, मैं आज कैसी लग रही हूं. तुम मुझे कॉम्प्लीमेंट नहीं करोगे? शर्माते हुए अब्दू रोजिक कहते हैं कि आप बेहद क्यूट दिख रही हैं. इसपर जाह्नवी उन्हें बताती हैं कि जो फोन नंबर उन्होंने टीना दत्ता को दिया था, वह याद कर लिया है. 5500 आपका नंबर है. इसके बाद अब्दू रोजिक, स्टेज पर जाह्नवी कपूर के पास जाते हैं और एक्ट्रेस उनके कान में फुसफुसाकर अपना नंबर देती हैं.
अब्दू पर आया जाह्नवी का दिल
अब्दू रोजिक से फिर जाह्नवी पूछती हैं कि क्या तुम्हें मेरा फोन नंबर याद हुआ? इसपर अब्दू हामी भरते हैं. इस बार वीकेंड का वार, सलमान खान के साथ-साथ, जाह्नवी कपूर और सनी कौशल के साथ मजेदार होने वाला है. कंटेस्टेंट्स के साथ जाह्नवी और सनी मिलकर कई गेम्स खेलेंगे. एक-दूसरे कंटेस्टेंट को उनकी असलियत भी बताते नजर आएंगे. अब्दू रोजिक इस हफ्ते के कैप्टन बने हैं. इसके लिए वह बेहद एक्साइटेड हैं. कप्तान की हर सुख-सुविधा पाकर अब्दू खुश हैं.
बिग बॉस पर भड़कीं अर्चना, चोरी का लगाया आरोप
इसके अलावा इस बार वीकेंड के वार पर एक और बवाल होता नजर आने वाला है. अर्चना गौतम, बिग बॉस पर आरोप लगाती हैं कि उनके चार बैग वैनिटी से चोरी हो गए हैं. आखिर वैनिटी से ऐसे कैसे बैग चोरी हो सकते हैं. किसने किए होंगे. अर्चना इस बात को बताते हुए थोड़े गुस्से में भी नजर आ रही हैं. बिग बॉस से अर्चना कहती हैं कि मुझे कोई टेंशन नहीं है. तुम्हारे शो का छीछालेदर कर दूंगी मैं.
जोकर फेस बनाकर अर्चना गौतम बाहर गार्डन एरिया में बैठ जाती हैं. सलमान खान स्टेज पर आते हैं और अर्चना से कहते हैं कि पता नहीं आप किन लोगों के साथ उठती-बैठती हैं जो लोग कपड़े चुरा लेते हैं. हम उन लोगों में से नहीं हैं अर्चना. इसके साथ ही सलमान, शालीन भनोट की चिकन की डिमांड को लेकर भी क्लास लगाते हैं. सलमान कहते हैं कि कितना चिकन-चिकन-चिकन हो गया है. टास्क शुरू होने से पहले, सुबह होते ही, रात होते ही. बिग बॉस आप यह सब भेज क्यों रहे हो आप. बंद कर दो. आपका फोकस गेम पर होना चाहिए, चिकन पर नहीं. शालीन, सलवमान की ये बातें मुंह लटकाकर सुनते रहते हैं.