कॉमेडी सीरियल भाबी जी घर पर हैं दर्शकों का फेवरेट है. सालों से चले आ रहे इस शो की स्टारकास्ट को घर-घर पहचान मिल गई है. हालांकि कई बार सीरियल के एक्टर्स को अलग-अलग कारणों से बदला भी गया है. कुछ समय पहले अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कहा था. उनकी जगह अनीता का किरदार निभाने एक्ट्रेस नेहा पेंडसे आई थीं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि नेहा ने भी शो को अलविदा कह दिया है.
क्या नेहा पेंडसे ने छोड़ दिया है सीरियल?
बीते कुछ समय से नेहा पेंडसे, सीरियल भाबीजी घर पर हैं से नदारत हैं. इस वजह से शो के फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या नेहा पेंडसे ने शो को छोड़ दिया है? अब अपने नए इंटरव्यू में नेहा ने इन अफवाहों को लेकर बात की है. उन्होंने बताया है कि वह अभी भी शो का हिस्सा हैं और खुश हैं.
Indian Idol 12: दर्शकों ने की Shanmukhapriya को बाहर करने की मांग, आदित्य नारायण हुए ट्रोल
नेहा ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, 'मुझे इन अफवाहों को सुनकर बिल्कुल भी हैरानी नहीं है, क्योंकि मैं पिछले कुछ एपिसोड में नजर नहीं आई हूं. ये एपिसोड पुराने थे और मैंने तब शो की शूटिंग नहीं की थी. जब लोगों ने मुझे शो पर नहीं देखा तो उन्होंने मुझे मैसेज कर चिंता जताई और मैंने उन्हें समझाया कि मैं जल्दी ही वापस आऊंगी. मैं इस शो का हिस्सा अभी भी हूं और इससे खुश हूं.'
शूटिंग के लिए बनाए गए नियम
नेहा पेंडसे ने कोरोना के बीच शूटिंग को लेकर ने कहा भी बात की. उन्होंने कहा, 'इस वक्त शूटिंग करना जोखिम से भरा है इसलिए मैं इसके लिए उत्साहित भी हूं और नर्वस भी हूं. हम अपने सीरियल की शूटिंग एक सुरक्षित लोकेशन में बायो-बबल में करेंगे और वही लोग शूटिंग करने जाएंगे, जिनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया होगा.'