इंडियन रियलिटी शोज की दुनिया में अब बोल्डनेस का एक्स्ट्रा तड़का लगने वाला है. एक ऐसे शो का आगाज होने जा रहा है, जो आपके होश उड़ाने के लिए काफी है. इंडिया में अभी तक ऐसा कोई रियलिटी शो नहीं आया है. ये पहली बार है जब आपको कैमरे पर खुल्लम खुल्ला स्टीमी रोमांस देखने को मिलेगा. सितंबर में शुरू होने वाले इस रिलेशनशिप बेस्ड रियलिटी शो का नाम है KINK. जिसका मतलब है किस इश्क एन कनेक्शंस.
आपने इंडिया में बहुत से डेटिंग और रिलेशनशिप शोज देखे होंगे. जैसे स्पिट्सविला को ही ले लीजिए. यहां पहले कंटेस्टेंट्स मिलते हैं. फिर एक दूसरे संग केमिस्ट्री बनाते हैं, आगे जाकर रोमांस और ब्रेकअप का ड्रामा चलता है. लेकिन KINK ऐसा रियलिटी शो है, जहां रिश्ते की शुरुआत किसी बातचीत से नहीं बल्कि Kiss से होगी. ऐसा हम नहीं बल्कि इसकी होस्ट और रियलिटी शो स्टार दिव्या अग्रवाल ने प्रोमो में बताया है.
क्या है फॉर्मेट?
दिव्या कहती हैं- ''Kiss के बाद जो इश्क होता है और उससे जो कनेक्शन बनता है उसे हम KINK कहते हैं. किस इश्क और कनेक्शन यानी KINK पर मैं टेस्ट करूंगी हमारे कपल्स की रिलेशनशिप जर्नी को. क्या ये कपल एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनते हैं या फिर अपना-अपना सीन शॉर्ट करते हैं.'' इस शो के लिए इंडिया के कोने-कोने से कंटेस्टेंट्स को बुलाया गया है. उन्हें शो में कई सारे रिलेशनशिप चैलेंज फेस करने पड़ेंगे. प्रोमो वीडियो काफी बोल्ड है. इसमें कंटेस्टेंट्स के लड़ाई-झगड़े, ड्रामा, गॉसिप, रोमांस जैसे सभी फैक्टर्स दिखाई देते हैं. कपल्स को Kiss करते और इंटीमेट होते हुए दिखाया गया है.
दिखेगा रोमांस का एक्स्ट्रा डोज
शो में 6 कपल्स अपनी लव स्टोरी को टेस्ट करेंगे. कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे. इस शो में स्पाइस ऐड करने के लिए सरप्राइजिंग वाइल्ड कार्ड एंट्री, कपल के एक्स को लाया जाएगा, ताकि ड्रामा क्रिएट हो. दिव्या का मानना है इंडियन ऑडियंस ने टीवी पर इससे पहले ऐसा यूनीक और रिफ्रेशिंग रियलिटी शो नहीं देखा होगा. शो की शूटिंग दमन और दीव आइलैंड पर हुई है.
क्यों ट्रोल हुआ शो?
सोशल मीडिया पर प्रोमो ने बज क्रिएट कर रखा है. कई लोग हैं जो शो के ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं. कुछ यूजर्स रियलिटी शो को ट्रोल कर रहे हैं. लोग इसे डेटिंग शो स्पिट्सविला से कंपेयर कर रहे हैं. किसी ने लिखा ये गरीबों का स्पिट्सविला है. इस शो की थीम हॉलीवुड के रियलिटी शोज से मिलती जुलती है. वहां ऐसे बोल्ड रिलेशनशिप शोज काफी देखने को मिलते हैं.
कब और कहां देखें शो?
दिव्या अग्रवाल का ये शो सितंबर में शुरू होगा. शो की प्रीमियर डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है. शो को आप अतरंगी सुपर ऐप पर या अतरंगी टीवी पर देख सकते हैं.
कौन हैं दिव्या अग्रवाल?
दिव्या रियलिटी शोज की बड़ी स्टार हैं. वो स्पिट्सविला 10 की रनरअप, ऐस ऑफ स्पेस और बिग बॉस ओटीटी की विनर हैं. दिव्या रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स, कार्टेल और अभय जैसी सीरीज में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस पहले भी रियलिटी शोज होस्ट कर चुकी हैं. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है. दिव्या डायरेक्टर अनुराग कश्यप संग काम करना चाहती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया वीडियो पोस्ट कर डायरेक्टर से काम मांगा था.
आप ये रिलेशनशिप रियलिटी शो देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं?