scorecardresearch
 

कौन है Indian Idol 13 की कंटेस्टेंट, जिसकी खूबसूरती के हो रहे चर्चे? शो जीतने से पहले बनीं स्टार, मिले एक्टिंग ऑफर्स

इंडियन आइडल 13 की सबसे खूबसूरत कंटेस्टेंट बिदिपता की सुंदरता की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. शो में आता हर मेहमान उनकी खूबसूरती का बखान करता है. खूबसूरती के मामले में बिदिपता चक्रवर्ती बॉलीवुड हीरोइनों को कड़ी टक्कर देती हैं. जब भी कोई फिल्ममेकर रियलिटी शो में आता है वो बिदिपता के लुक्स की तारीफ किए बिना नहीं रह पाता.

Advertisement
X
बिदिपता चक्रवर्ती
बिदिपता चक्रवर्ती

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियल आइडल 13 अगर आप नहीं देखते तो समझिए काफी कुछ मिस कर रहे हैं. एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस के अलावा एक और चीज है जिसकी तबसे चर्चा है जबसे सीजन 13 प्रीमियर हुआ. इस सीजन की एक ऐसी फीमेल कंटेस्टेंट है जिसकी खूबसूरती के कसीदे पढ़े जा रहे हैं. शार्प फीचर्स, मिलियन डॉलर स्माइल और चेहरे की रौनक और मासूमियत ऐसी कि कोई भी अपना दिल हार जाए. यहां बात हो रही है बिदिपता चक्रवर्ती की.

बिदिपता चक्रवर्ती की खूबसूरती के चर्चे

इंडियन आइडल 13 की सबसे खूबसूरत कंटेस्टेंट बिदिपता की सुंदरता की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. शो में आता हर मेहमान उनकी खूबसूरती का बखान करता है. खूबसूरती के मामले में बिदिपता चक्रवर्ती बॉलीवुड की हीरोइनों को कड़ी टक्कर देती हैं. तभी तो जब भी कोई फिल्ममेकर सिंगिंग रियलिटी शो में आता है वो बिदिपता के लुक्स की तारीफ किए बिना नहीं रह पाता. उन्हें बिदिपता में नेक्स्ट हीरोइन नजर आती है. पहले सुभाष घई ने उनसे फिल्मों में काम करने पर सवाल किया था. अब हालिया एपिसोड में डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने बिदिपता को फिल्मों में मौका देने की बात कही. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bidipta Chakraborty (@i_am_bidipta_)

बिदिपता को मिले एक्टिंग ऑफर्स

इंडियन आइडल के मंच पर सूरज बड़जात्या पहले तो बिदिपता की सिंगिंग सुन मंत्रमुग्ध दिखे. फिर उन्होंने बिदिपता के सामने बड़ा ऑफर रखा. उन्होंने बिदिपता से कहा- सिंगर तो आप हैं ही. लेकिन कभी हल्का सा मन हो एक्ट्रेस बनने का तो, राजश्री हीरोइन आप बहुत अच्छे से करोगे. इतना ही नहीं स्टेज पर बिदिपता का ऑडिशन भी लिया गया. बिदिपता के लिए ये सबसे बड़ा कॉम्पिलिमेंट होगा. जैसी सीदी सीधी और मासूम बिदिपता दिखती हैं, उसे देख कहना गलत नहीं होगा कि बिदिपता में राजश्री हीरोइन बनने की सारे गुण हैं. कंटेस्टेंट को जिस तरह बैक टू बैक एक्टिंग के ऑफर्स मिल रहे हैं, इसे देख फैंस का मानना है कि बिदिपता को इसके बारे में सोचना चाहिए. सिंगिंग में धमाल मचाने के बाद यकीनन एक्टिंग फील्ड में भी वे बेहतरीन करेंगी.

Advertisement

जानें बिदिपता के बारे में

बिदिपता कई सिंगिंग रियलिटी शोज का हिस्सा रही हैं. वे म्यूजिक की पाठशाला, सारेगामापा लिटिल चैम्प्स, सारेगामापा 2021 की कंटेस्टेंट थीं. वे कोलकाता से हैं. बचपन से बिदिपता का सिंगिग की तरफ झुकाव रहा था.  बिदिपता जी बांग्ला के सिंगिंग शो सारेगामापा 2021 की फर्स्ट रनरअप बनने के बाद लाइमलाइट में आईं. 24 साल की बिदिपता कम उम्र में पॉपुलर हो गई हैं. उनके पेरेंट्स को उनपर गर्व है.

बिदिपता के लुक्स पर आपका क्या कहना है, क्या आप भी बिदिपता की खूबसूरती को देख दंग हैं?

 

Advertisement
Advertisement